CG Board Supplementary Exam: आवेदन की प्रक्रिया भी जल्द होगी शुरू
क्रेडिट सिस्टम के माध्यम से ऐसे छात्र जो
बोर्ड परीक्षा पास होने की उमीद छोड़ देते थे या पास होने के लिए कई साल लगा देते थे, उन्हें फायदा मिलेगा। कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो अनुत्तीर्ण या पूरक आने के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं, ऐसे में इस योजना से ड्राप आउट रेट में कमी लाने में मदद मिलेगी। दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षा में फेल हुए छात्र क्रेडिट सिस्टम की मदद से सप्लीमेंट्री परीक्षा (CG supplementary exam date) के साथ ही
दोबार परीक्षा दे सकेंगे। इसमें वे चाहे कितने भी विषय में फेल हों, इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से
सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 15 जुलाई से होगी। 12वीं के छात्र एक विषय और 10वीं के छात्र दो विषय में परीक्षा दे सकेंगे। 12वीं कक्षा के विद्यार्थी को एक विषय में पूरक परीक्षा के जरिए अपने
अंकों में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दो विषयों में यह मौका मिलेगा।
CG Board Supplementary Exam: तीन श्रेणियों के छात्र पूरक परीक्षा (Supplementary exam in Chhattisgarh) देने की अर्हता रखते हैं। पहली श्रेणी में 10वीं कक्षा के वे छात्र हैं जो दो विषयों में पास नहीं हो सके हैं। 12वीं के एक विषय में पास नहीं होने वाले
छात्रों को कपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। दूसरी श्रेणी में वे स्टूडेंट्स हैं जिन्हें 6वें और 7वें विषय के आधार पर उत्तीर्ण घोषित किया गया है। तीसरी श्रेणी में 10वीं और 12वीं कक्षा के वे विद्यार्थी हैं जिन्हें उत्तीर्ण तो घोषित किया गया है।