मेरे घर वालों को जीने दो… सुसाइड नोट में ऐसी बातें लिखकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस को 2 औरतों पर शक
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व मृतक नीलेश ठाकुर अपने रिश्तेदार के घर में घायल अवस्था में पाया गया था जिसे एम्बुलेंस की सहायता से मेकाज में भर्ती कराया गया था। युवक की हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिये एम्बुलेंस से रायपुर रिफर करने के दौरान युवक के मौत होने पर परिजन युवक का शव लेकर कोतवाली थाना पहुंच गये व मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।