scriptबर्तन व्यापारी का पहले किया अपहरण, पांच लाख की फिरौती लेकर रेत दिया गला | Businessman kidnapped ransom of five lakh and brutally killed | Patrika News
जगदलपुर

बर्तन व्यापारी का पहले किया अपहरण, पांच लाख की फिरौती लेकर रेत दिया गला

बर्तन व्यापारी की गला रेत कर हत्या (Businessman murder) कर दी गई है। मामला किडनैपिंग और फिरौती (Kidnapping and extortion) का बताया जा रहा है।

जगदलपुरOct 30, 2020 / 10:30 am

Bhawna Chaudhary

crime.jpeg

जगदलपुर. शहर के एक बर्तन व्यापारी की गला रेत कर हत्या ( Businessman murder) कर दी गई है। जिनकी पहचान कुम्हारपारा रहने वाले संतोष जैन के तौर पर पुलिस ने की है। मामला किडनैपिंग और फिरौती (Kidnapping and extortion) का बताया जा रहा है। व्यापारी की लाश कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट में गुरुवार को मिली। अब तक पुलिस हत्या के आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है।

Hindi News / Jagdalpur / बर्तन व्यापारी का पहले किया अपहरण, पांच लाख की फिरौती लेकर रेत दिया गला

ट्रेंडिंग वीडियो