स्थानीय गोलबाजार चौराहे में दोपहर एक बजे एकत्र हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पीएससी घोटाले का आरोप लगाकर प्रदेश कांग्रेस सरकार की काठी सजाई व जोरदार नारेबाजी के साथ मेन रोड में शवयात्रा निकाल प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी गोलबाजार चौराहे पहुंचे और (Protest against PSC scam) यहां शवदाह भी किया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि पीएससी परीक्षा में कांग्रेस नेताओं व आला अधिकारियों के परिवार के सदस्यों को खुले रुप में फायदा पहुंचाने की नीयत से कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार व घोटाला कर शिक्षा जगत को भी (Protest against PSC scam In Jagdalpur) शर्मसार किया है।
इस दौरान संतोष बघेल, रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, मनीष पारेख, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा मिश्रा, दिगंबर राव, राजपाल कसेर, महेश कश्यप, सुब्रतो विश्वास, सतीश सेठिया, फूलसिंह सेठिया, दयाराम बघेल, प्रकाश झा, लक्ष्मण झा, कुसुम परिहार, महेश्वरी ठाकुर, डाकेश्वरी पांडे, गीता नाग, रमन चौहान समेत अन्य लोग मौजूद थे।