भाजपा के चिंतन शिविर में ई पान वाला बाबू वाले गाने पर नाचे पूर्व CM रमन सिंह, नंदकुमार साय ने बजाया ढोलक
BJP Chintan Shivir: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीजेपी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर जारी है। इस बीच बुधवार को शिविर से बीजेपी नेताओं का एक अलग ही रूप सामने आया।
भाजपा के चिंतन शिविर में ई पान वाला बाबू वाले गाने पर नाचे पूर्व CM रमन सिंह, नंदकुमार साय ने बजाया ढोलक
जगदलपुर. BJP Chintan Shivir: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीजेपी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर जारी है। इस बीच बुधवार को शिविर से बीजेपी नेताओं का एक अलग ही रूप सामने आया। शिविर के सत्र विराम के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता मांदर की थाप पर लोक गीतों पर झूमते नजर आए। इस दौरान बीजेपी नेता नंदकुमार साय खुद मांदर बजाते दिखे तो वहीं उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम व अन्य नेता छत्तीसगढ़ी गाना ई पान वाला बाबू पर थिरकते दिखे।
भाजपा के बस्तर चिंतन शिविर को लेकर भले ही यह कहा जाता हो कि इसमें पूरे प्रदेश की आगामी रणनीति तैयार हो रही है, मगर इसका बड़ा मकसद बस्तर गढ़ को पुन: वापस पाना है। यही वजह है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने अपने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को बस्तर भेजा है। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन को आदिवासी नेताओं की बातें सुनने, समझने और इन्हें संगठित कर एक मंच पर लाने जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा का लक्ष्य 2023 के चुनाव में 12 में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का है।
बस्तर में अभी तो भाजपा का खाता तक नहीं खुला है। उधर, ‘पत्रिका’ ने इस दौरान कई नेताओं से बात की। इन्होंने कहा कि साउंड प्रूफ बंद कमरे में पौने तीन साल में पहली बार इस प्रकार खुलकर अपनी बात रख पा रहे हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने 2003 में बस्तर से ही अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी, सत्ता में आई थी। संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में पार्टी में संगठनात्मक तौर पर बड़े फेर-बदल भी दिखें। उधर, आगामी 1 साल की कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है।