CG Weather Update: अब मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत, रायपुर समेत इन जिलों में बारिश और आंधी का Alert
पूरे देश में बड़ी बजट के फिल्मों के सामने यह फिल्म बेहद ही पसंद की जा रही है। इस फिल्म की छत्तीसगढ़ के आम दर्शकों के बीच भी बेहद चर्चा में हैं। बंगाल विभाजन पर केन्द्रित फिल्म के निर्देशक विभाजन की भयावह तस्वीर के बीच प्रेम के एक अद्भुत ताकत को दिखाना एक चुनौती थी जिसे स्वीकार करके इस फिल्म का निर्माण किया गया। जिसके हर पक्ष को लेकर गंभीर शोध व लेखन कार्य में वे खुद ही जुटे रहे।Lok Sabha Election 2024: भारत के सबसे संवेदनशील लोकसभा सीट बस्तर में होम वोटिंग शुरू, आतंकियों से नहीं घबराए बुजुर्ग-दिव्यांग
मेरे सपनों का सिनेमा है बंगाल 1947: सुरभि – देश की प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की अभिनय विभाग की छात्रा सुरभि श्रीवास्तव इस फिल्म में मुख्य नायिका की तौर पर अपने अभिनय के साथ न्याय किया है। राजनांदगांव की निवासी अभिनेत्री सुरभि एफटीआईआई चयन से पहले थिएटर में सक्रिय थी। उनका कहना है कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए एक सपना जैसे था।