scriptBastar Naxals News: नक्सली आतंकियों से तंग आकर 5 ने किया सरेंडर, बड़े वारदातों में थे शामिल | Bastar Naxals News: Fed up with Naxals terrorists 5 surrendered involved in major incidents | Patrika News
जगदलपुर

Bastar Naxals News: नक्सली आतंकियों से तंग आकर 5 ने किया सरेंडर, बड़े वारदातों में थे शामिल

Bastar Naxals News: कार्यवाही के दौरान एक महिला सहित 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया।

जगदलपुरMay 15, 2024 / 02:52 pm

Kanakdurga jha

Bastar Naxals News
Bastar Naxals News: जवानों द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना अरनपुर एवं सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी यंग प्लाटून की संयुक्त पार्टी द्वारा अरनपुर समेली मार्ग में एमसीपी की कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान एक महिला सहित 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: पिकअप ने बुरी तरह 8 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर मौत… लाश देखकर माता-पिता का फट गया कलेजा

Bastar Naxals: बड़े वारदातों में शामिल थे नक्सली

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मंगली मरकाम, आयता मऱकाम, विज्जा राम नुप्पो, जोगा ताती और, देवा राम नुप्पो बताया, जो मंलागेर एरिया कमेटी के अंतर्गत रेवाली पंचायत एवं बुरगुम पंचायत में सीएनएम व मिलिशिया सदस्य के पद पर प्रतिबंधित नक्सल संगठन में कार्य करना बताए गए। गिरफ्तार नक्सली पर विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar Naxals News: नक्सली आतंकियों से तंग आकर 5 ने किया सरेंडर, बड़े वारदातों में थे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो