लखमा और कश्यप के बीच सीधी लड़ाई
बता दें कि बस्तर लोकसभा के कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ, जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग संपन्न हुई। चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच इस सीट पर सीधा मुकाबला हुआ।Bastar Lok Sabha Poll 2024: कोंडागांव के कलेक्टर ने पत्नी संग डाला वोट, खुशी जाहिर करते हुए कही यह बात
यहां की पोलिंग पार्टियां वापस लौटीं
बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है। इसके साथ कोंडागांव जिले के नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाके की पोलिंग पार्टियों की वापसी हो गई है। जहां अति संवेदनशील कडेनार और बेचा से वोटिंग कराकर मतदान कर्मी लौट आए हैं। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गुलदस्ता देकर मतदान दल का स्वागत किया।देखें वोटिंग प्रतिशत
5 बजे तक यहां 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग बीजापुर में 41.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है। हालांकि अभी लाइन में लगे लोग वोट डाल रहे हैं।विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत
बस्तर – 72 .81 प्रतिशतबीजापुर – 41.62 प्रतिशत
चित्रकोट – 73.49 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 67.02 प्रतिशत
जगदलपुर – 65.04 प्रतिशत
कोंडागांव – 72.01 प्रतिशत
कोंटा – 51.19 प्रतिशत
नारायणपुर – 62.28 प्रतिशत