scriptधान में माहू और शीट ब्लाइट के बाद अब नई पेनिकल माइट मकड़ी का प्रकोप | After aphid and sheet blight in paddy, now new panicle mite spider out | Patrika News
जगदलपुर

धान में माहू और शीट ब्लाइट के बाद अब नई पेनिकल माइट मकड़ी का प्रकोप

गदलपुर। जिले में खरीफ धान की फसल तैयार हो रही है। पखवाड़ेभर बाद कटाई भी शुरू हो जाएगी। धान के फसलों में माहू व शीट ब्लाइड के प्रकोप के बाद अब मौसम की खराबी से फसल में नए मकड़ी का प्रकोप बढ़ गया है। धान की बालियों में पेनिकल माइट नामक मकड़ी का प्रकोप दिखाई देने लगा है।

जगदलपुरOct 02, 2023 / 09:12 pm

Amit Mukharjee

किसानों की चिंता बढ़ी, सलाह लेने कृषि विभाग की लगा रहे चक्कर

नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता इस छोटी मकड़ी को

इस साल अच्छी बारिश की बदौलत धान की बंफर पैदावारी के अनुमान के बीच तना छेदक व माहू बीमारी ने फसल को घेर लिया है। धान की फसल पर रोग फैलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। फसलों में हो रही बीमारी से किसानों के परेशानी बढ़ गई है। जिले में इस साल 1 लाख 27 हजार 521 हेक्टेयर में धान फसल की बुआई हुई है। धान की फसलों में माहू और शीट ब्लाइड के बाद अब पेनिकल माइट मकड़ी का प्रकोप बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
इस बीमारी से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसान कृषि विभाग का चक्कर लगाने के अलावा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के पास रोज मोबाइल से संपर्क कर बीमारी की जानकारी देकर समाधान मांग रहे। कृषि विभाग वाट्सएप, फेसबुक व एप के माध्यम से इस मकड़ी के प्रकोप के विषय में जानकारी दे रहे हैं। कृषि विभाग के उपसंचालक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस पेनिकल माइट नामक मकड़ी लंबे समय से अनुसंधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अत्यधिक प्रकोप होने पर फसल नुकसान की आशंका काफी बढ़ जाती है।
प्रोपिकोनाजोल का छिड़काव खेतों में करें

कीट वैज्ञानिक पेनिकल माइट से बचाव के लिए मकड़ी नाशक डाइकोफॉल 600 मिली/एकड़ तथा फफूंदनाशक प्रोपिकोनाजोल 200 मिली/एकड़ छिड़काव की सलाह देते हैं। दवाओं का छिड़काव गभोट से लेकर अधिकतम 5 प्रतिशत बाली अवस्था तक कर देना चाहिए। बाद में दवाओं के छिड़काव का महत्व कम हो जाता है।
– पेनिकल माइट सूक्ष्म मकड़ी

पेनिकल माइट सूक्ष्म मकड़ी है, जिसे नग्न आंखों से देखा नहीं जा सकता है। यह धान फसल में गभोट के समय ही बालियों से रस चूस लेती है, जिससे बाली निकलने पर धानों में दूध भराव नहीं हो पाता और वे लाल-कत्थई रंग के हो जाते हैं व दानों में बदरा के रुप में विकसित होते हैं। पूर्व में पेनिकल माईट का प्रकोप धान किस्मों जैसे – कर्मा मासूरी, सांभा (बीपीटी 5204), स्वर्णा, महामाया, एमटीयू 1001 एवं एचएमटी किस्मों पर ही होता था, लेकिन खरीफ तथा रबी धान किस्म एमटीयू 1010, ओम-3, बाहुबली, संकर किस्मों, संकर बीजोत्पादन किस्मों में भी अब देखा जा रहा है।
– वर्जन

धान के फसलों में इन दिनों माहू व शूट ब्लाइट के अलावा नए बीमारी पेनिकल माइट मकड़ी का प्रकोप दिख रहा है। किसानों को बीमारियों के रोकथाम के लिए सलाह दी जा रही है।- राजीव श्रीवास्तव
उप संचालक, कृषि विभाग

Hindi News / Jagdalpur / धान में माहू और शीट ब्लाइट के बाद अब नई पेनिकल माइट मकड़ी का प्रकोप

ट्रेंडिंग वीडियो