यह भी पढ़ें :
चंद घण्टों की बारिश में NH-30 के गड्ढों में भरा पानी, लोगों की बढ़ी मुश्किल, देखें VIDEO एक जानकारी के मुताबिक बस्तर में हर सप्ताह एक न एक प्रेमी जोड़ा घर से भाग रहा है। इनमें अधिकांश जोड़ों की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच होती है। सबसे अहम बात यह है कि इनमें से 50 फीसदी जोड़े कुछ दिन बाहर रहते हैं। फिर घर लौट आते हैं बाकी नादानी में गलत कदम उठा लेते।
यह भी पढ़ें :
CG Election 2023 : भाजपा के 5 घंटे की मैराथन बैठक में 40 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, इस दिन होगी दूसरी लिस्ट जारी बस्तर जिले की बात की जाय तो नाबालिग अथवा बालिग प्रेमी जोड़े भागने की कई मामले सामने आ रहे हैं। वर्ष 2022 में 9627 शिकायतें महिला आयोग को मिली है। बस्तर जिले की बात किया जाए तो हर सप्ताह इस तरह के कई मामले दर्ज होते हैं। इनमें से ज्यादातर केस में बरामदी के बाद प्रकरण कायम होता है तो कई में समझौता हो जाता है जबकि नाबालिग मामले में लड़के पर पाक्सो एक्ट लगता है। कई मामले थाने तक ही नहीं पहुंच पाते।
यह भी पढ़ें :
CG Politics : BJP के पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – श्रमिक पेंशन के नाम पर कर रही छलावा मोबाइल से दोस्ती पड़ती है भारी इस तरह के ज्यादातर केस सोशल मीडिया के संपर्क से होकर आती है। इन दिनों लड़कियां सोशल मीडिया के माध्यम से नये और अनजान लोगों से दोस्ती कर मोबाइल पर घंटों समय बिताती है और अंत में बहकावे का शिकार होकर पढ़ाई लिखाई के उम्र में अपनी हद पार कर घर से बाहर कदम बढ़ा लेती है। इस तरह के घटनाओं में अधिकांश मामलों में लडकियों को धोखा ही मिलता है और अपनी जिंदगी के बेहतरीन समय खो देती है।