scriptJagdalpur News: एनएमडीसी की वादाखिलाफी, विरोध में बेमियादी धरने पर बैठी प्लांट प्रभावित 4 युवतियां | Jagdalpur News: 4 women sit on Protest against NMDC steel plant | Patrika News
जगदलपुर

Jagdalpur News: एनएमडीसी की वादाखिलाफी, विरोध में बेमियादी धरने पर बैठी प्लांट प्रभावित 4 युवतियां

Jagdalpur News: एनएमडीसी की वादाखिलाफी के विरोध में प्लांट प्रभावित 4 युवतियां बेमियादी धरने पर बैठी हैं। वहीं चार लोगों का कहना है कि क्राइटेरिया में आने के बावजूद भी एनएमडीसी नौकरी नहीं दे रहा है।

जगदलपुरDec 14, 2024 / 12:32 pm

Laxmi Vishwakarma

Jagdalpur News
Jagdalpur News: नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट भू प्रभावित महिलाओं ने एक बार फिर नौकरी नहीं देने पर एनएमडीसी स्टील प्लांट प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भू प्रभावित 4 महिलाओं ने एनएमडीसी स्टील प्लांट के सामने धरने पर बैठ गई हैं।

Jagdalpur News: एनएमडीसी प्रबंधन का मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा

गौरतलब है कि इसे पूर्व भू प्रभावित 98 महिलाओं ने महिला आयोग के समक्ष अपनी गुहार लगाई थी। आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन ने पुन: सर्वे किया जिसके बाद आयोग ने सर्वे में योग्य पाई गई भू प्रभावित महिलाओं को नौकरी देने का आदेश दिया था लेकिन एनएमडीसी प्रबंधन राज्य महिला आयोग के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट चला गया।

प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाएं

भू प्रभावित महिलाओं का आरोप है कि एनएमडीसी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों ने उन्हें रिप पिटिशन से अपना नाम हटवा लेने के एवज में तुरंत नौकरी देने का वादा किया था। जिसके बाद 4 महिलाओं ने अपना नाम हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई से हटवा लिया, लेकिन 8 महीने के बाद भी इन महिलाओं को नौकरी नहीं मिली अब एक बार भी इन महिलाओं ने प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठ गईं है।
यह भी पढ़ें

CG News: NMDC में वाहन लगाने के नाम पर ठगी, पहले कराया कार फाइनेंस फिर हो गया फरार…

अपने बयान से पलटा प्लांट प्रबंधन

Jagdalpur News: बता दें कि नगरनार प्लांट की प्रभावित बेटियां आज सालों बाद भी अपने हक के लिए दर-दर भटक रहीं है। उनका कहना है कि पात्र होते हुए एनएमडीसी उन्हें नौकरी पर नहीं रख रहा है। जबकि इसके लिए उन्होंने ही रास्ता बताया था। उन्होंने कहा कि पहले तो उनका केस कोर्ट में चल रहा था।
लेकिन प्लांट प्रबंधन ने कहा कि वे 4 लोग अन्नपूर्णा पटनायक, अरूणा पटनायक, योगिता बाला और फूलमती पटनायक का केस उनके तय मानकों के अंतगर्त आता है। (Chhattisgarh News) ऐसे में यदि वे कोर्ट से अपना केस वापस ले लेतीं है तो उन्हें तय मापदंडों के हिसाब से नौकरी मिल जाएगी। इन चार लोगों ने कोर्ट के मामले से अपना नाम वापस ले लिए। लेकिन इसके बाद प्लांट प्रबंधन ने अपने बयान से पलटी मार दी।

Hindi News / Jagdalpur / Jagdalpur News: एनएमडीसी की वादाखिलाफी, विरोध में बेमियादी धरने पर बैठी प्लांट प्रभावित 4 युवतियां

ट्रेंडिंग वीडियो