CG Budget 2024 : साय की बजट में महिलाओं को मिले 4 हजार 516 करोड़ रूपए, जानिए कैसे उठाए इन योजनाओं का लाभ…
Bastar-Bijapur DEO suspended : बताया जाता है कि कोविड काल में विभाग द्वारा बिना टेंडर के 36 करोड़ की खरीदी की गई थी बडा घोटाला होने के कारण शासन नें इसकी जांच करवाई थी इसमें भंडारण क्रय नियम का पालन नहीं किया गया था । इस मामले में कोण्डागांव के डीईओ को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री नें शुक्रवार को सदन में सूरजपुर, मुंगेली, बस्तर, बीजापुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने की घोषणा की है।