scriptCG News: सर्वर बनी बाधा, तो कस्टम मिलिंग का कार्य भी ठप, केंद्र में लग रही थप्पियां | CG News: Farmers have to take tokens online to sell their produce | Patrika News
जगदलपुर

CG News: सर्वर बनी बाधा, तो कस्टम मिलिंग का कार्य भी ठप, केंद्र में लग रही थप्पियां

CG News: बस्तर जिले के खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है। अभी तक 1339 किसान उपज बेच भी चुके है। किसानों को उपज बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन लेना पड़ रहा है।

जगदलपुरDec 13, 2024 / 05:26 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: बस्तर संभाग के धान खरीदी में दिक्कतें सामने आने लगी है। बहुत से खरीदी केंद्रों में किसानों को सर्वर की समस्या से टोकन लेने में परेशानी हो रही है, सर्वर धीमा होने से किसानों को घण्टों इंतजार करना पड़ रहा है। ऑफलाइन टोकन लेने के लिए किसानों को केन्द्र पहुंचना पड़ रहा है।
दूसरी ओर प्रदेश के राइस मिलरों को बकाया भुगतान नहीं होने से कस्टम मिलिंग का कार्य पूरी तरह ठप्प है। बस्तर जिले के 79 खरीदी केन्द्रों में 70 हजार 176 क्विंटल धान का उपार्जन हो चुका है लेकिन कस्टम मिलिंग अभी भी चालू नहीं हो सकी है।

CG News: अब तक नहीं हो पाया राइस मिलरों का पंजीयन

जानकारी के अनुसार अभी तक राज्य सरकारके साथ राइस मिलरों के पंजीयन के लिए पहल नहीं हो सकी है। राइस मिलरों का कहना है कि आने वाले दिनों में परेशानी और बढ़ेगी और सोसाइटियों को बारदानों की कमी से जूझना भी पड़ सकता है।
धान खरीदी केंद्रों को राइस मिलर्स करीब 60 लाख बारदाने उपलब्ध कराते है। इस वर्ष अभी तक राइस मिलरों का पंजीयन नहीं हो पाया है। (Chhattisgarh News) राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को मांगों को लेकर पत्र भी लिखा है। अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि बकाया भुगतान नहीं मिलने के कारण राइस मिलरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

धान खरीदी में सियासत

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार किसानों को धान की कीमत 3,100 रुपए प्रति क्विंटल और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने से बचना चाहती है। जानबूझकर खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थास्था निर्मित की है, जो भाजपा सरकार के धान खरीदी में अरुचि को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें

CG Farmer: एक बार फिर किसान सरकार और लोन भरोसे, 20000 ने लिया 93 करोड़ ऋण

टोकन नहीं मिलने से परेशान हो रहे किसान

खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान बेचने टोकन लेने किसान परेशान है। ऑनलाइन टोकन एप रोजाना सुबह 9.30 बजे खुलता है और 10 से 15 मिनट में ही सारे समितियों के टोकन कट जाते है। इसके चलते समितियों से किसानों को मैनुअल टोकन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कई किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

कस्टम मिलिंग के लिए उपार्जन केन्द्र में धान पड़ा हुआ

जिला किसान धान क्विंटल में

बस्तर 1339 – 70175

बीजापुर 538 – 15667

दंतेवाड़ा 149 – 2510

कांकेर 1472 – 167842
कोण्डागांव 1824 – 105229

नारायणपुर 255- 9620

सुकमा 360 – 10525

नहीं मिल रहा ऑफलाइन टोकन

CG News: बस्तर जिले के खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है। अभी तक 1339 किसान उपज बेच भी चुके है। (Chhattisgarh News) किसानों को उपज बेचने के लिए आनलाइन टोकन लेना पड़ रहा है। इसके लिए टोकन तुंहर हाथ एप बनाया गया है। इसमें 12 दिसंबर तक टोकन जारी हो चुका है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: सर्वर बनी बाधा, तो कस्टम मिलिंग का कार्य भी ठप, केंद्र में लग रही थप्पियां

ट्रेंडिंग वीडियो