scriptकर्मचारियों पर गिरी गाज… 2 अधिकारी हुए ससपेंड, खुलेआम कर रहे थे अवैध कटाई | 2 officers were suspended, Illegal felling was being done openly | Patrika News
जगदलपुर

कर्मचारियों पर गिरी गाज… 2 अधिकारी हुए ससपेंड, खुलेआम कर रहे थे अवैध कटाई

Chhattisgarh News : बस्तर जिले के चित्रकोट रेंज के मिचनार में हो रही अवैध कटाई की गाज वन विभाग के दो अधिकारियों पर गिरी।

जगदलपुरDec 17, 2023 / 02:22 pm

Kanakdurga jha

suspend.jpg
Jagdalpur News : बस्तर जिले के चित्रकोट रेंज के मिचनार में हो रही अवैध कटाई की गाज वन विभाग के दो अधिकारियों पर गिरी। पत्रिका में मामला उजागर होने के बाद मुख्य वन संरक्षक ने सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कोडेनार और अलनार की वनपाल को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि चित्रकोट रेंज के मिचनार में पिछले कुछ माह से अवैध तरीके से वनों की कटाई जा रही थी। यहां पर तस्कर धड़ल्ले से पेड़ों को काटकर सड़क पर एकत्र करते और उनका परिवहन कर रहे थे। 16 दिसंबर के अंक में पत्रिका ने इस मामले को उजागर किया था।
पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद मुख्य वन संरक्षक रमेश चन्द्र दुग्गा ने संज्ञान लेते हुए कुंती कश्यप वनपाल परिसर रक्षक अलनार तथा ओम प्रकाश सिंह, वनपाल, सहायक परिक्षे- अधिकारी कोड़ेनार को निलंबित करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें

CG Politics : किसान की आत्महत्या पर गरमाई सियासत… भाजपा-कांगेस एक दूसरे पर लगा रह गंभीर आरोप



निलंबन आदेश में कहा गया कि वनमण्डलाधिकारी बस्तर वनमण्डल जगदलपुर के द्वारा प्रस्तुत अनुशंसा के अनुसार उपरोक्त को शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं पदीय कर्तव्य क विरूद्ध स्वेच्छाचारिता का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के तहत् दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
यहां पर अकेशिया, काजू के हैं पेड़बताया जाता हैं कि आसपास के जंगल में मिश्रित प्रजाति के वृक्ष हैं, जिसमे अकेशिया, काजू प्रमुख हैं। यह मुक्त प्रजाति के वृक्ष हैं, जिनके परिवहन के लिए टीपी की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन सरकारी प्लांटेशन से इस प्रकार की अवैध कटाई चिंता का विषय है। चित्रकोट वन परिक्षेत्र में लगातार अवैध कटाई की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं।
यह भी पढ़ें

Road Accident : कोंडागांव में हादसा… पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत



अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए तीन दावेदार मैदान में


जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 दिसंबर को होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संघ अध्यक्ष के लिए अरुण कुमार दास, सपन कुमार देवांगन और राकेश दास ने नामांकन दाखिल किया है। जिसके बाद तीनों के बीच कड़े मुकाबले की स्थिति बनी हुई है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन तो कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो नामांकन दाखिल हुए है जबकि ग्रंथपाल, क्रीड़ा सचिव, सहसचिव व कार्यकारिणी सदस्य के लिए भी निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। 20 दिसंबर को मतदान और उसके बाद मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे। अधिवक्ता संघ चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 365 से अधिक मतदाता है।

Hindi News / Jagdalpur / कर्मचारियों पर गिरी गाज… 2 अधिकारी हुए ससपेंड, खुलेआम कर रहे थे अवैध कटाई

ट्रेंडिंग वीडियो