इलाज के दौरान पता लगा
शहर के एक निजी अस्पताल में लकवे के इलाज के समय जांच में युवक के पेट में ट्यूमर का पता चला। इसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया। जहां सर्जरी विभाग ने युवक के ब्लड प्रेशर को दवाओं से नियंत्रित करने के बाद दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन किया। एनेस्थिशिया विभाग से डॉ. सेठी, डॉ. नारंग, डॉ. गोपाल, डॉ आशीष ने मरीज की बेहोशी को मैनेज किया। ऑपरेशन के बाद युवक का ब्लड प्रेशर बिना दवा के ही नॉर्मल है। इससे पहले दुनिया में केवल दो मरीजों में यह बिमारी पाई गई है। जिसमें से एक मरीज ठीक हो पाया और दूसरे की मृत्यु हो गई। दुर्लभ ट्यूमर की सर्जरी में डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. सिलोदिया, डॉ. प्रदीप कोठिया, डॉ. योगेश, डॉ. मानसी, डॉ. नवांक, डॉ. माइकल, डॉ. प्रीति , डॉ मानवेंद्र शामिल थे।