रुपए और समय की होगी बचत
दरअसल, जबलपुर से गाडरवारा, बुधनी से इंदौर तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। यह परियोजना 9000 करोड़ की है। नई रेल लाइन से जबलपुर से इंदौर के बीच 150 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इससे यात्रा करने वाले यात्रियों का रुपए और समय दोनों की बचत होगी। अब इन दोनों शहरों के मध्य यात्रा करने में 5 से 6 घंटे का समय लगेगा। अभी पैसेंजर को जबलपुर से इटारसी -भोपाल या उज्जैन होकर जाना पड़ता है। लेकिन नई रेल लाइन बन जाने के बाद गाडरवारा से बुधनी और बुधनी से सीधे इंदौर का सफर किया जा सकेगा।