नर्मदा जल से होगा अभिषेक
कांवड़ यात्रा संयोजक अंजू भार्गव ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कांवड़ यात्रा में शामिल हुई हैं। भगवाधारी महिलाओं ने सबसे पहले मां नर्मदा का पूजन किया। इसके बाद कांवड़ में जल लेकर तिरंगा लहराते हुए बम भोले के जयकारों के बीच रामपुर स्थित शिव मंदिर की ओर चल पड़ीं। जगह जगह महिलाओं के लिए स्वागत मंच लगाए गए। जहां से प्रसाद वितरण के साथ पुष्प वर्षा भी की गई।
मंदिर में हक की लड़ाई
जिस शिव मंदिर में कांवड़ यात्रा का समापन होना है, वह एक निजी संपत्ति बताई जाती है, वहीं पूजन करने वाले लोग इसमें पूजन करने का सदियों पुराना हवाला देते आए हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो चुका है। जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। कांवडिय़ों को पूजन अभिषेक के लिए हर साल कोर्ट से अनुमति लेनी होती है।