scriptदीपावली और डाला छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने दी ये सुविधा | Western Railway will run Chhath special train for Diwali and Chhath | Patrika News
जबलपुर

दीपावली और डाला छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने दी ये सुविधा

-चलाई जाएगी छठ स्पेशल ट्रेन

जबलपुरOct 31, 2021 / 11:50 am

Ajay Chaturvedi

छठ स्पेशल ट्रेन

छठ स्पेशल ट्रेन

जबलपुर. दीपावली और डाला छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की चिंता रेलवे ने काफी हद तक दूर कर दी है। रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

ये छठ स्पेशल ट्रेन तीन-तीन ट्रिप में चलाई जाएगी। खास ये कि ट्रेन जबलपुर से होकर गुजरेगी। लेकिन यात्रियों को सफर से पहले कंफर्म टिकट हासिल कराना होगा। बगैर कंफर्म टिकट किसी को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी।
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे ने दीवाली और डाला छठ के मौके पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर हबीबगंज-दानापुर-हबीबगंज के बीच तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर दानापुर बिहार तक जाएगी।
स्पेशल ट्रेन से संबंधित विस्तृत सूचना

गाड़ी संख्या 01647/01648 हबीबगंज-दानापुर-हबीबगंज सुपरफास्ट दीवाली और छठ स्पेशल ट्रेन होगी।

-गाड़ी संख्या 01647 हबीबगंज से दानापुर स्पेशल ट्रेन 02 नवंबर, 05 नवंबर व 10 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 15:30 बजे रवाना होगी और इटारसी शाम 17:10 बजे, पिपरिया शाम 18:13 बजे, नरसिंहपुर रात 19:43 बजे, जबलपुर 21:15 बजे, कटनी 22:50 बजे अगले दिन सतना 00:05 बजे, प्रयागराज छिवकी 03:20 बजे और सुबह 10.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
-गाड़ी संख्या 01648 दानापुर से हबीबगंज स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर, 06 नवंबर व 11 नवंबर को दानापुर स्टेशन से रात 22:50 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन सतना सुबह 09:00 बजे, कटनी 10:15 बजे, जबलपुर 11:45 बजे, नरसिंहपुर 13:00 बजे, पिपरिया 14:00 बजे, इटारसी 15:00 बजे और 16.35 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
-इस गाड़ी में एक एसी सेकेंड, दो एसी थर्ड श्रेणी, 14 स्लीपर, चारर सामान्य और दो एसएलआर सहित कुल 23 कोच होंगे। इस ट्रेन को दोनों ओर इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News/ Jabalpur / दीपावली और डाला छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने दी ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो