rashifal in hindi- आज इन राशियों के लिए दिन अच्छा है, पूंजी निवेश में बरतें सावधानी- जानें राशिफल
मौसम विभाग के अनुसार बिहार एवं उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश के उपर कम दबाव का चक्रवात बना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश या बौछारे पडऩे की संभावना है। सीजन में ६६८.६ मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि बीते वर्ष १६ अगस्त तक बारिश की मात्रा ११८० मिमी हुई थी। बारिश थमी तो नम मौसम में गर्मी और उमस होने लगी। शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से ३ डिग्री अधिक ३२.८ एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक २४.६ रही। सुबह की आद्र्रता ८५ रही। पश्चिमी हवा की औसत रफ्तार ६ किमी प्रति घंटा रही।
READ MUST- गणेश चतुर्थी 2017- गणेश जी की स्थापना मुहूर्त समय और व्रत कथा
बढ़ रहे मरीज-
मौसम के तीखे मिजाज से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अस्पतालों में रोजाना हजारों की संख्या में वायरल बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों द्वारा लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे सावधानी बरतें, बाहर का खाने से बचें। साफ सफाई रखें और संक्रमित लोगों से दूरी बनाए रखें।