scriptvivah muhurat october 2017- शादी से पहले इन कसौटियों पर परख लें होने वाली दुल्हन, हैप्पी होगी लाइफ | vivah muhurat october 2017 | Patrika News
जबलपुर

vivah muhurat october 2017- शादी से पहले इन कसौटियों पर परख लें होने वाली दुल्हन, हैप्पी होगी लाइफ

 ऐसी लड़की से शादी करने की सोच रहे हैं, जिसे पैरेंट्स ने पसंद किया है, तो इन कसौटियों पर उसे जरूर परख लें

जबलपुरJul 12, 2017 / 12:01 pm

Lalit kostha

hindu wedding

hindu wedding

जबलपुर। इस साल अब केवल नवंबर में ही शादी के मुहूर्त है। अक्टूबर और दिसम्बर के महीने में मंगल फेरे नहीं होंगे। शादी करने से पहले हर लड़के की ख्वाहिश होती है कि उसे संस्कारी दुल्हन मिले। लेकिन कई बार जल्दबाजी में उसकी मनचाही दुल्हन नहीं मिल पाती है। शादी से पहले होने वाली दुल्हन में यदि इन बातों का ध्यान रखा गया तो कभी भी वैवाहिक जीवन में टकराव या बिखराव की नौबत नहीं आएगी। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर किसी ऐसी लड़की से शादी करने की सोच रहे हैं, जिसे पैरेंट्स ने पसंद किया है, तो इन कसौटियों पर उसे जरूर परख लें।

आलसी और दूसरों पर निर्भर
पत्नी ऐसी होनी चाहिए जो पूरे घर को अच्छे से संभाल ले। उसके आने के बाद चीजें पहले से बेहतर हो जाएं। अगर आप की होने वाली बीवी आलसी है और अपने कामों के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहती है तो ऐसी लड़की से शादी आपके लिए मुसीबत बन सकती है।


इमोशनल अत्याचार
आप अपनी प्रेमिका से शादी करने जा रहे हैं या होने वाली बीवी को हर रोज किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करने की बुरी आदत है? क्या वह हर रोज किसी न किसी बात को लेकर आप पर इमोशल अत्याचार करती है? अगर हां, तो शादी के बाद ये चीजें बढ़ ही जाएंगी। ऐसे में पहले ही दूरी बना लेना बेहतर है।

सख्त व्यवहार की
अगर आपकी गर्लफ्रेंड का व्यवहार सबके साथ बहुत कठोर है तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है। ऐसे में इस बात की चिंता होना जायज़ है कि वह आपके माता-पिता के साथ कैसा व्यवहार करेगी?


बच्चों के प्रति रवैया
आप जिस लड़की से शादी करने जा रहे है उसके बारे में सबसे बड़ी और खास बात यह देखना जरूरी है कि उसका व्यवहार बच्चों के प्रति कैसा है।

Hindi News / Jabalpur / vivah muhurat october 2017- शादी से पहले इन कसौटियों पर परख लें होने वाली दुल्हन, हैप्पी होगी लाइफ

ट्रेंडिंग वीडियो