scriptभारत गौरव ट्रेन से सबसे कम कीमत में करें 7 ज्योतिर्लिंग समेत इन खास तीर्थ स्थलों के दर्शन, जानें कब किस शहर से होगी रवाना | Visit these special pilgrimage sites including 7 Jyotirlingas at lowest price by Bharat Gaurav train know train schedule | Patrika News
जबलपुर

भारत गौरव ट्रेन से सबसे कम कीमत में करें 7 ज्योतिर्लिंग समेत इन खास तीर्थ स्थलों के दर्शन, जानें कब किस शहर से होगी रवाना

भारत गौरव ट्रेन 19 फरवरी 2024 को जबलपुर से 7 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी। इसका लाभ प्रदेश के लाखों यात्री उठा सकते हैं।

जबलपुरFeb 02, 2024 / 05:01 pm

Faiz

news

भारत गौरव ट्रेन से सबसे कम कीमत में करें 7 ज्योतिर्लिंग समेत इन खास तीर्थ स्थलों के दर्शन, जानें कब किस शहर से होगी रवाना

मध्य प्रदेश से तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कारपोरेशन यानी IRCTC ने सूबे के जबलपुर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरु करने जा रही है। ये स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी 2024 को जबलपुर शहर से चलेगी, जो देशभर के 7 ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ द्वारका और शिर्डी यात्रा भी कराएगी। इस ट्रेन के चलने से देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश के लाखों लोगों को सुलभ तरीके से तीर्थ करने का अवस मिलेगा।

 

पश्चिम मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत गौरव पर्यटन ट्रेन जबलपुर से शुरु होकर मध्य प्रदेश के जिन शहरों से होकर गुजरेगी उनमें नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशनों से गुजरकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। खास बात ये है कि ट्रेन प्रदेश के इन सभी स्टेशनों पर स्टॉप लेगी, जिसके चलते सभी स्टेशनों से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रात और 11 दिन की इस यात्रा के दौरान यात्रियों को द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिरडी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और केवडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के लिए यात्रियों को ट्रेनों के श्रेणीवार यात्रा शुल्क अदा करना होगा।

 

यह भी पढ़ें- 9वीं क्लास के छात्र से रैगिंग, साथ पढ़ने वालों ने निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा


हर श्रेणी का अलग पैकेज

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की इकॉनमी क्लास में यात्रा करने के लिए टिकट की बुकिंग महज 19 हजार 450 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से चुकानी होगी। वहीं, 31 हजार 800 रुपए प्रति व्यक्ति (थर्ज एसी- स्टैण्डर्ड श्रेणी) और 41 हजार 990 रुपए प्रति व्यक्ति (सेकेंड श्रेणी- कंफर्ट श्रेणी) का पैकेज होगा। भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। हालांकि, यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा।


संपर्क फोन नंबर

जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 8287931729, 8287931723
भोपाल- 8287931729, 8287931723, 9321901861, 9321901862
इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 8287931729, 9321901865, 9321901866


ऐसे करें बुकिंग

इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन करा सकते हैं। इसके अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Jabalpur / भारत गौरव ट्रेन से सबसे कम कीमत में करें 7 ज्योतिर्लिंग समेत इन खास तीर्थ स्थलों के दर्शन, जानें कब किस शहर से होगी रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो