Air Pollution : शहर में वायु गुणवत्ता फिर खराब होने लगी है। बारिश थमते ही हवा में धूल के कण बढ़ गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रियल टाइम आंकड़ों के अनुसार नगर के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वलिटी इंडेक्स एक्यूआई 100 के पार पहुंच गया है।
Air Pollution : ज्यादातर इलाकों में बढ़ा एक्यूआई: सड़कों के किनारे लग रहा है मलबे का ढेर
वहीं गुप्तेश्वर रामपुर क्षेत्र में एक्यूआई 192 है। विशेषज्ञों के अनुसार हवा में धूल के कण बढ़ने के कारणों में निर्माण साइटस को कवर न करना, पानी का छिड़काव नहीं किया जाना, सड़कों के किनारे खुले में सीएंडडी वेस्ट मलबा, मिट्टी के ढेर लगा देना शामिल है। लोग कचरे के ढेर, टायर, ट्यूब में आग लगा देते है। इससे वायु गुणवत्ता खराब होती है। जबलपुर स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में प्रदेश में प्रथम व देश में दूसरा स्थान पा चुका है। अब इस रैंकिंग को बरकरार रखने की चुनौती है। ऐसे में वायु गुणवत्ता खराब करने वाले कारकों पर काम करना होगा।
Air Pollution : सीएंडडी वेस्ट को लेकर जागरूकता नहीं
पुराने भवन, दुकानों से लेकर अन्य स्ट्रक्चर की तुड़ाई में निकलने वाले मलबा की ढुलाई के लिए निगम प्रशासन ने व्यवस्था की है। जिससे मलबा, मिट्टी व अन्य टूट-फूट सामग्री का विधिवत निपटारा हो सके। इसके लिए 332 रुपए टन परिवहन शुल्क निर्धारित है। निगम की हेल्पलाइन भी है, जिसके फोन नंबर पर कॉल करके मलबा उठावाया जा सकता है। लेकिन इस व्यवस्था का ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। इसके कारण ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। निगम प्रशासन ने नगर में महज कुछेक जगह दीवारों पर इस संबंध में संदेश लिखवाया है।
Air Pollution : एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई
126 सिविल लाइन
192 गुप्तेश्वर
105 मढ़ाताल
106 सुहागी
Air Pollution : सभी संबंधित विभागों को पत्राचार करेंगे की निर्माण साइट्स पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही बड़ी निर्माण साइट्स को कवर्ड कराया जाए। सीएंडडी वेस्ट की मनमानी डपिंग को रोका जाएगा। जहां कचरा डप हो रहा है, वहां चेतावनी बोर्ड लगाया जाएगा।
आलोक जैन, क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
Hindi News / Jabalpur / Air Pollution : मानसून की विदाई के साथ खराब होने लगी हवा की गुणवत्ता