सड़क मार्ग से जाएंगे
रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन मंगलवार 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे स्पाइस जेट के विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर पहुंचेंगे। वे यहां कुछ देर रूकने के बाद दोपहर डेढ़ बजे सड़क मार्ग से नैनपुर के लिए रवाना होंगे। वहां शाम साढ़े चार बजे नैनपुर रेलवे स्टेशन पर नैनपुर-घंसौर नई ब्राडगेज लाइन का शुभारंभ करेंगे। उनके द्वारा नैनपुर में यात्री टे्रन को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। वे नैनपुर में बनाए गए रेल संग्रहालय का शुभारंभ भी करेंगे। रेल राज्यमंत्री सड़क मार्ग से वापस आकर रात्रि विश्राम जबलपुर में ही करेंगे। 29 नवंबर की सुबह 11 बजे पश्चिम मध्य रेल के कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा शाम 4.30 बजे स्पाइस जेट के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे ।
नैनपुर में तैयारियां
नैरोगेज टे्रनों की विदाई के बाद से नैनपुर व आसपास के सैकड़ों गांवों के लोग ब्रॉडगेज रेल सेवा का शुभारंभ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार की घडि़यां खत्म होने जा रही हैं और पूरे इलाके में भारी जश्न का माहौल है। रेल सेवा शुरू होने से घंसौर-नैनपुर के बीच के चार स्टेशनों निधानी, पुतर्रा हाल्ट, जेवनारा व उनके आस-पास के गां के लोग भी सीधे लाभांवित होंगे। बिलासपुर जोन के अफसरों ने नैनपुर में डेरा डाल लिया है और तैयारियों में जुटे हैं।
जबलपुर-नैनपुर के बीच तीन यात्री टे्रनें चलाई जाएंगी। एक टे्रन ग्वारीघाट-नैनपुर के बीच संचालित होगी। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन २८ नवंबर को नैनपुर में शुभारंभ करेंगे। उनके द्वारा रेल संग्रहालय का भी शुभारंभ किया जाएगा।
– डॉ. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, सीपीआरओ, बिलासपुर जोन