scriptTrains cancelled : कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, कुछ हो गईं रद्द | Trains cancelled: Routes of many trains changed, some got cancelled | Patrika News
जबलपुर

Trains cancelled : कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, कुछ हो गईं रद्द

Trains cancelled : कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, कुछ हो गईं रद्द

जबलपुरJun 20, 2024 / 01:32 pm

Lalit kostha

जबलपुर. रेल प्रशासन ने मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशनों में चल रहे निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग बदले थे। अब इस आदेश में भी आंशिक संशोधन किया गया है। बीना-कटनी मेमू ट्रेन 30 जून से 10 जुलाई तक, जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस चार से 10 जुलाई तक निर्धारित रूट पर चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस को 22 और 29 जून को परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए चलाया जाएगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सूबेदारगंज (प्रयागराज) एक्सप्रेस को 21 और 28 जून को परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलाया जाएगा।
मालखेड़ी, महादेवखेड़ी स्टेशन पर होंगे कार्य

ये ट्रेनें भी प्रभावित

रेलवे ने कुछ यात्री ट्रेनों को 30 जुलाई तक के लिए रद्द किया है। इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस को 30 जून से 10 जुलाई तक, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 22, 25, 26 और 29 जून और 2, 3, 6, 9 व 10 जुलाई को रद्द रहेगी। सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 25, 27 एवं 28 जून व 2, 4, 5, 9 एवं 11 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।

Hindi News/ Jabalpur / Trains cancelled : कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, कुछ हो गईं रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो