Train cancelled : ये ट्रेन रद्द
इंटर लॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-नैनपुर, नैनपुर-जबलपुर ट्रेन को आठ अक्टूबर तक रद्द किया गया है। रानी कमलापति-अधारताल और आधारताल-रानी कमलापति ट्रेन तथा जबलपुर-नैनपुर एवं नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन को 9 अक्टूबर तक निरस्त किया गया है।Train cancelled : इन्हें किया डायवर्ट
भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी, जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग के बजाय वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होते हुए चलाया गया। आठ एवं नौ अक्टूबर को भी इसी रूट से इन्हें चलाया जाएगा। भुसावल-कटनी एक्सप्रेस को इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा और कटनी-भुसावल एक्सप्रेस को कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल-इटारसी होकर चलाया गया। इंटरलॉकिंग कार्य का मुख्य उदृदेश्य रेल यात्रा सुरक्षित और बेहतर बनाने के साथ ट्रैक को दुरुस्त करना है। कार्य पूरा होने पर रेल सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत होगी ट्रेनों का संचालन भी बेहतर होगा।
- डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम रेलवे