शनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेसन
जबलपुर•Mar 01, 2024 / 10:44 pm•
Mayank Kumar Sahu
जबलपुर.
विज्ञान की दैनिक जीवन में उपयोगिता है हर पहलू में कहीं ना कहीं विज्ञान जुड़ा हुआ है। इसको बारीक से देखने को समझने की जरूरत है। “नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेसन नई दिल्ली. विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सौजन्य से श्री गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय एवं महाकौशल विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन पर वक्ताओं ने कहीं। इस वर्ष विज्ञान दिवस की थीम इंडीजीनियस टैक्नोलॉजी फॉर डिवलप्ड इंडिया विषय रही। जिसके समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सुनीता शर्मा विभाग अध्यक्ष जूलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग शा विज्ञान महाविद्यालय में मुख्य वक्ता प्रो आरके.गुप्ता भौतिक शास्त्र रादुविवि एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आरएस. चंडोक की उपस्थिति में किया गया। प्राचार्य चंडोक ने कहा की विज्ञान जीवन का आधार है विज्ञान सिर्फ एक विषय नहीं है, यह हमारे आसपास की घटना है।अतः आज के इस समारोह का मानाने का उद्देश्य विद्यार्थी जीवन में अविष्कार और नयी सोच को बढ़ावा देना है। मुख्य अतिथि प्रो. सुनीता शर्मा ने कहा कि विज्ञान मानव के दैनिक जीवन में इसके अनुप्रयोगों के बारे में जागरूकता फैलाता है। यह भारतीय वैज्ञानिकों के प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है, जो भावी पीढ़ियों को वैज्ञानिक प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। प्रो.गुप्ता ने विद्यार्थियों को सी.वी. रमन की जीवन और उनके विज्ञान के प्रति लगन को बताते हुए कहा की उनका पूरा जीवन हम सभी के लिए आदर्श है।
वक्ता प्रो.स्वाति दुबे , डॉ. केके साहू ने विद्यार्थियों को सूक्षम जीवो के प्रयोग के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी आपने बताया की किस प्रकार हम अपने वातावरण को इन जीवो की मदद से स्वच्छ रख सकते है। कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. मनीष शाह, डाॅ. एस.एम मिश्रा, डाॅ अन्जू पाठक, डाॅ. विपिन राय, प्रकृति बिस्वास, डॉ. शशि दुबे, डॉ संध्या कोष्टा ,जी एस. वालिया,डॉ. रोहित वर्मा, रत्नेश नामदेव , संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. हर्षिता शुक्ला रही। आभार आयोजन सचिव डॉ. सौरभ गुप्ता संचालन श्रद्धा जैन ने किया।
Hindi News / Jabalpur / विज्ञान की दैनिक जीवन है उपयोगिता