scriptsawan ka mahina 2017- महिलाएं ऐसे करें महादेव की आराधना, शिवपूजन में ये रखें सावधानी | sawan ka mahina 2017 | Patrika News
जबलपुर

sawan ka mahina 2017- महिलाएं ऐसे करें महादेव की आराधना, शिवपूजन में ये रखें सावधानी

कन्याओं को शिवलिंग को हाथ नहीं लगाना चाहिए, शिव की तंद्रा भंग होती है तो वे हो जाते हैं क्रोधित 

जबलपुरJul 11, 2017 / 05:13 pm

deepak deewan

sawan 3

sawan 3

जबलपुर। आज से शुरु हो रहे सावन सोमवार का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व है। सावन के पूरे महीने महादेव की पूजा की जाती है और विशेषतौर पर शिवलिंग की पूजा का विधान है। महिलाएं और विशेषकर कुंवारी कन्याएं अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए इस माह में भगवान शंकर की पूजा करती हैं। महादेव उनकी इच्छाएं पूर्ण करते भी हैं पर उन्हें शिवपूजन में कुछ सावधानियां जरूर रखना चाहिए।

sawan 2

शिवलिंग को न लगाएं हाथ
अविवाहित कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए इस महीने में व्रत रखती हैं और इसके साथ ही शिवलिंग की पूजा भी करती हैं। इस दौरान उन्हें शिवलिंग को हाथ नहीं लगाना चाहिए। पंडित दीपक दीक्षित बताते हैं कि शिवलिंग की पूजा से जुड़ी मान्यता के मुताबिक शिवलिंग की पूजा का ख्याल करना भी उनके लिए वर्जित किया गया है। दरअसल शिवलिंग शिव और शक्ति का प्रतीक है। भगवान शिव हमेशा तपस्या में रत रहते हैं और माना जाता है कि उनकी तपस्या भंग न हो इसके लिए महिलाओं को शिवलिंग की पूजा वर्जित की गई है। 


sawan 3


मूर्ति रूप में करें शक्तिपूजा
शिव के साथ ही जहां तक शक्ति की पूजा की बात है तो महिलाओं को शक्ति पूजा मूर्ति रूप में करने का परामर्श दिया जाता है। शास्त्रों में संपूर्ण शिवलिंग के योनिस्वरूप को शक्ति का प्रतीक कहा गया है। महिलाओं को खासतौर से कुंवारी कन्याओं को महादेव की पूजा में यह सावधानी अवश्य रखना चाहिए। इससे शिव के साथ ही देवी पार्वती भी प्रसन्न होती हैं और महिलाओं, कन्याओं की मन की मुराद पूरी करती हैं। 

Hindi News / Jabalpur / sawan ka mahina 2017- महिलाएं ऐसे करें महादेव की आराधना, शिवपूजन में ये रखें सावधानी

ट्रेंडिंग वीडियो