●कचनार सिटी विजयनगर
●गुप्तेश्वर महादेव मंदिर
●पचमठा मंदिर, गढ़ा
●गैबीनाथ मंदिर गढ़ा पुरवा
●चौसठ योगिनी मंदिर भेड़ाघाट
●साकेतधाम गौरीघाट
●पाटबाबा जीसीएफ
●शिवपंचायतन मंदिर खारीघाट
●शिव मंदिर, रमनगरा
●शिव मंदिर, समन्वय सेवा केंद्र
●शारदा मंदिर, मदनमहल
कचनार सिटी स्थित भगवान शिव की 76 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन एवं पूजन अर्चन के लिए सुबह से भक्तों की कतार लगी रही। गर्भ गृह एवं गुफा के अंदर विराजित भगवान द्वादश ज्योतिर्लिंग का सुबह रुद्राभिषेक कर पूजन अर्चन किया गया। शाम को 7:00 बजे भोलेनाथ की महाआरती की गई। सेल्फी लेने वालों की भी भीड़ थी। देर शाम तक दर्शनार्थियों की संख्या कम नहीं हुई थी। सारा दिन भोलेनाथ की प्रतिमा के आसपास का स्थल गुलजार रहा।
साकेत धाम स्थित श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक के पश्चात शृंगार किया गया। यहां भी सुबह से दर्शन करने के लिए भक्त काफी संख्या में पहुंचे। इसके पश्चात महाआरती हुई।
गढ़ा स्थित पचमठा मंदिर में श्रावण सोमवार पर सुबह से भक्त पहुंचे। भगवान महादेव का सुबह नर्मदा जल से अभिषेक किया गया। लोग गौरीघाट से मां नर्मदा का जल लेकर मंदिर में अभिषेक करने के लिए पहुंचे। शाम को भोलेनाथ का अद्भुत शृंगार किया गया। यहां पूरा वातावरण शिवमय था।