scriptसावन सोमवार को शिवमय हुई संस्कारधानी, गली गली गूंजा बोल बम का जयकारा | sawan somvar me shiv ji ki puja vidhi in hindi | Patrika News
जबलपुर

सावन सोमवार को शिवमय हुई संस्कारधानी, गली गली गूंजा बोल बम का जयकारा

सावन सोमवार को शिवमय हुई संस्कारधानी, गली गली गूंजा बोल बम का जयकारा

जबलपुरJul 23, 2024 / 12:38 pm

Lalit kostha

Sawan Monday

Sawan Monday

जबलपुर. शिवजी को प्रिय मास सावन सोमवार से शुरू हो गया। इस माह भर संस्कारधानी में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। जगह-जगह शिवलिंग निर्माण, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक के आयोजन हो रहे हैं। शिव मंदिरों में सुबह से शाम तक श्रद्घालुओं की भीड़ नजर आ रही है। सावन के पहले सोमवार को संस्कारधानी के शिव मंदिरों में विशेष अनुष्ठान व रुद्राभिषेक किए गए। भक्ति भाव के साथ भगवान शिव का दूध, दही, घी शक्कर, शहद, पंचामृत, बेलपत्र चढ़ाकर पूजन अर्चन किया गया। पहले सोमवार को मदनमहल की पहाड़ी पर स्थित माता शारदा के मंदिर में भक्तों ने रानी दुर्गावती की परम्परा का निर्वहन करते हुए झंडे चढ़ाए। यहां मेला लगा, जिसका आनन्द उठाने बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचे।
sawan somvar
सावन सोमवार को शिवमय हुई संस्कारधानी- वीडियो देखें लिंक पर क्लिक करें

इन मंदिरों में उमड़े लोग
●कचनार सिटी विजयनगर
●गुप्तेश्वर महादेव मंदिर
●पचमठा मंदिर, गढ़ा
●गैबीनाथ मंदिर गढ़ा पुरवा
●चौसठ योगिनी मंदिर भेड़ाघाट
●साकेतधाम गौरीघाट
●पाटबाबा जीसीएफ
●शिवपंचायतन मंदिर खारीघाट
●शिव मंदिर, रमनगरा
●शिव मंदिर, समन्वय सेवा केंद्र
●शारदा मंदिर, मदनमहल
sawan somvar
सावन सोमवार को शिवमय हुई संस्कारधानी- वीडियो देखें लिंक पर क्लिक करें

कचनार सिटी विजय नगर
कचनार सिटी स्थित भगवान शिव की 76 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन एवं पूजन अर्चन के लिए सुबह से भक्तों की कतार लगी रही। गर्भ गृह एवं गुफा के अंदर विराजित भगवान द्वादश ज्योतिर्लिंग का सुबह रुद्राभिषेक कर पूजन अर्चन किया गया। शाम को 7:00 बजे भोलेनाथ की महाआरती की गई। सेल्फी लेने वालों की भी भीड़ थी। देर शाम तक दर्शनार्थियों की संख्या कम नहीं हुई थी। सारा दिन भोलेनाथ की प्रतिमा के आसपास का स्थल गुलजार रहा।
सावन सोमवार को शिवमय हुई संस्कारधानी- वीडियो देखें लिंक पर क्लिक करें

रामेश्वरम महादेव
साकेत धाम स्थित श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक के पश्चात शृंगार किया गया। यहां भी सुबह से दर्शन करने के लिए भक्त काफी संख्या में पहुंचे। इसके पश्चात महाआरती हुई।
सावन सोमवार को शिवमय हुई संस्कारधानी- वीडियो देखें लिंक पर क्लिक करें

पचमठा मंदिर
गढ़ा स्थित पचमठा मंदिर में श्रावण सोमवार पर सुबह से भक्त पहुंचे। भगवान महादेव का सुबह नर्मदा जल से अभिषेक किया गया। लोग गौरीघाट से मां नर्मदा का जल लेकर मंदिर में अभिषेक करने के लिए पहुंचे। शाम को भोलेनाथ का अद्भुत शृंगार किया गया। यहां पूरा वातावरण शिवमय था।

Hindi News/ Jabalpur / सावन सोमवार को शिवमय हुई संस्कारधानी, गली गली गूंजा बोल बम का जयकारा

ट्रेंडिंग वीडियो