scriptबड़ी खबर: चार हजार शिक्षकों की साल 2018 में होगी सीधी भर्ती, मप्र सरकार ने दी मंजूरी | samvida shikshak bharti 2018 in mp latest news in hindi | Patrika News
जबलपुर

बड़ी खबर: चार हजार शिक्षकों की साल 2018 में होगी सीधी भर्ती, मप्र सरकार ने दी मंजूरी

3870 पदों की मिली स्वीकृति, जिले के कई स्कूलों में है शिक्षकों की कमी, दो साल बाद याद आए अपग्रेड हाईस्कूल, नए पदों पर होगी नियुक्ति

जबलपुरFeb 27, 2018 / 10:44 am

Lalit kostha

MP Samvida Shikshak

MP Samvida Shikshak

जबलपुर. नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने चार हजार शिक्षकों के पदों को मंजूरी दी है। इसके लिए अपग्रेड किए गए हाईस्कूलों में प्राचार्य से लेकर शिक्षकों और स्टाफ के नए पद सृजित किए गए हैं। दो साल से खाली स्कूलों में नए शिक्षण सत्र में शिक्षकों के मिलने की आस है। प्रदेश में ऐसे करीब 3870 नए पद सृजित किए गए हैं। प्राचार्य के पद जहां प्रमोशन से भरे जाएंगे, तो वहीं शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। हालांकि, भर्ती प्रक्रिया अगला शिक्षण सत्र शुरू होने के पहले किए जाने की सम्भावना है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से संविदा शिक्षक भतीज़् में अपग्रेड स्कूल भी शामिल होंगे।

READ MORE- अब पोस्टमार्टम और एमएलसी रिपोर्ट हर कोई पढ़ सकेगा, हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय

आरएमएसए से होगा संचालन
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के अंतर्गत माध्यमिक शालाओं से उन्नयन किए गए 430 शासकीय हाईस्कूलों में इन पदों को सृजित किया गया है। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में नौ पद रहेंगे। एक प्राचार्य संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 के 6 पद, संवदिा शाला शिक्षक वर्ग-3 के 1 पद संविदा सहायक ग्रेड-3/ डाटा एंट्री ऑपरेटर का 1 पद होगा। इस व्यय की प्रतिपूर्ति आरएमएसए और राज्य बजट के माध्यम से की जाएगी।

जिले की स्थिति
15 स्कूल किए गए थे अपग्रेड
2000 छात्र कर रहे पढ़ाई
60 अतिथि शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई

READ MORE- हाईप्रोफाइल परिवार की चार लड़कियां फ्लैट में पकड़ी गईं लड़कों के साथ

प्रदेश की स्थिति
430 अपग्रेड स्कूल प्रदेश में
70000 छात्र कर रहे पढ़ाई
1800 अतिथि शिक्षक सम्भाल रहे हैं व्यवस्था

हर माह 6000 रुपए स्वीकृत
उन्नत किए गए हाइस्कूलों में शाला की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6000 प्रतिशाला प्रतिमाह के मान से खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद आउट सोसिंज़्ग से शाला प्रबंध विकास समिति के माध्यम से की जाएगी। बताया गया कि पिछले दो साल से उन्नयन किए गए स्कूलों में पद स्वीकृत न होने के चलते हेड मास्टर सवेज़्सवाज़् बन गए। वहीं अतिथियों के हवाले स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था थी। वर्ष 2015-2016 में इन स्कूलों को शिक्षा विभाग ने अपग्रेड किया था।

READ MORE- भाजपा अध्यक्ष ने किया अपहरण, वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

जिले में ये स्कूल अपग्रेड
वषज़् 2015-16 में अपग्रेड (आरएमएसए)
शासकीय हाईस्कूल बरमान, शासकीय हाईस्कूल नया नगर, शासकीय हाईस्कूल पावला, शासकीय हाईस्कूल बेला, हाईस्कूल तिलसानी, हाईस्कूल धनवाही, हाईस्कूल सहजनी, हाईस्कूल पोंड़ीकला

वर्ष 2016-17 में अपग्रेड (आरएमएसए)
शासकीय हाईस्कूल सरस्वा, शासकीय हाईस्कूल माली, शासकीय हाईस्कूल सिंघुली, शासकीय हाईस्कूल मड़ईकला एवं शासकीय हाईस्कूल लहसर शामिल है।
वर्ष 2016-17 में अपग्रेड (राज्य सरकार)
शासकीय हाईस्कूल नीची

READ MORE- विधानसभा में शिक्षा से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देगी सरकार, बड़ी वजह आई सामने

अपग्रेड किए गए स्कूलों के लिए पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। संविदा शिक्षकों की भतीज़् पीईबी के माध्यम से की जाएगी।
– अजय दुबे, एडीपीसी, आरएमएसए

Hindi News / Jabalpur / बड़ी खबर: चार हजार शिक्षकों की साल 2018 में होगी सीधी भर्ती, मप्र सरकार ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो