scriptRoad Accident : auto पर पलटा Truck 7 की मौत, 50 मीटर तक घसीटा- देखें वीडियो | Patrika News
जबलपुर

Road Accident : auto पर पलटा Truck 7 की मौत, 50 मीटर तक घसीटा- देखें वीडियो

दर्दनाक हादसे में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ट्रक में फंसकर ऑटो 50 मीटर तक घिसट गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पलट गए।

जबलपुरSep 19, 2024 / 12:18 pm

Lalit kostha

Road Accident : मझगवां के नुंजी गांव के पास बुधवार दोपहर तीन बजे मजदूरों से भरे लोडिंग ऑटो को तेज रफ्तार दस चका ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ट्रक में फंसकर ऑटो 50 मीटर तक घिसट गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पलट गए। सभी मजदूर मझगवां के प्रतापपुर गांव के रहने वाले हैं। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर तीन घंटे तक चक्काजाम किया।

Road Accident : मझगवां-सिहोरा रोड पर दर्दनाक हादसा, 12 घायल

पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार व घायलों के परिजन को साढ़े सात हजार राहत राशि देने की घोषणा की है।
Road Accident

Road Accident : सिहोरा स्टेशन जा रहे थे मजदूर

मझगवां पुलिस ने बताया कि प्रतापपुर गांव के 17 मजदूर बुधवार को लोडिंग ऑटो से सिहोरा स्टेशन जा रहे थे। वहां से उन्हें ट्रेन से आसपास के दूसरे जिलों में जाना था। इनमें बच्चे भी थे। गांव से डेढ़ किमी दूर नुंजी गांव के पास पीछे से दस चक्का ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में ट्रक चालक ओमकार द्विवेदी भी बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

Road Accident : इनकी मौत

हादसे में रानू बाई कोल (19) और उसके पति करण कोल (20), कल्लूू बाई कोल (48) उनके पति शोभाराम कोल (45) और बेटे भूरा कोल (04) समेत शिवा कोल (17), ऊषा बाई कोल (35) की मौत हो गई।

Road Accident : ये घायल

दिलीप कोल (30) उसका बेटा कन्हैया (14), चन्द्रभान कोल (40), राजेश कोल (36) उसकी पत्नी मंगो बाई (28) उसका बेटा राजा (09), सरस्वती कोल (25) उसकी बेटी रा​धिका (07), चन्द्रभान कोल (40) उसकी पत्नी गज्जो बाई (38), करण गोटियां (24) घायल हुए। मंगो बाई और कोठारी को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road Accident : पूरे गांव में पसरा मातम

प्रतापपुर छोटा सा गांव है। हादसे में एक साथ सात लोगों की मौत और 11 लोगों के घायल होने की घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है। हादसे से पूरा गांव सहमा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर वे मजदूरी के लिए आते-जाते हैं। साधन न होने के कारण लोडिंग वाहन में आना-जाना पड़ता है। बुधवार रात गांव में अधिकतर घरों में चूल्हे तक नहीं जले।

Road Accident : ट्रक का न फिटनेस, न बीमा

परिवहन विभाग की वेबसाइट के अनुसार हादसे में शामिल ट्रक एमपी 53 एचए 1986 सीधी आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड है। वाहन मालिक ने 23 मई 2016 को वाहन का बीमा कराया था। यह 22 मई 2017 तक वैध था। इसके बाद यदि बीमा कराया भी गया है तो इसकी जानकारी आरटीओ कार्यालय में नहीं दी गई है। ट्रक का फिटनेस 25 जून 2021 को जबलपुर परिवहन कार्यालय में किया गया था। इसकी वैधता 24 जून 2021 तक थी। इसके बाद ट्रक का फिटनेस नहीं कराया गया।

Hindi News / Jabalpur / Road Accident : auto पर पलटा Truck 7 की मौत, 50 मीटर तक घसीटा- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो