विशेषज्ञों के मुताबिक 50 वर्ष या इससे अधिक उम्र वालों केक शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण वो कोरोना वायरस की चपेट में जल्दी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो हर उम्र के लिए सचेत रहना जरूरी है लेकिन 50 वर्ष या इससे अधिक की उम्र वालों को ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
जबलपुर में बीते दो दिन में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में महगवां परियट पनागर निवासी (55 वर्षीय महिला), सराफा बाजार निवासी (65 वर्षीय पुरूष और 58 वर्षीय महिला), भंवरताल उद्यान के पास नेपियर टॉउन निवासी (62 वर्षीय पुरूष), व्हीएफजे स्टेट निवासी (35 वर्षीय पुरूष), पेंटी नाका निवासी (44 वर्षीय पुरूष), गोरखपुर निवासी (63 वर्षीय महिला), सीएमएम निवासी (34 वर्षीय महिला), बाई का बगीचा घमापुर चौक निवासी (70 वर्षीय महिला) तथा शक्तिनगर निवासी (54 वर्षीय महिला) शामिल है।
इससे पूर्व गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में रामनगर रामपुर निवासी (55 वर्षीय पुरूष), ग्राम नुनियाकला पनागर निवासी (46 वर्षीय महिला), फूटाताल निवासी (84 वर्षीय पुरूष), चेरीताल जबलपुर निवासी (62 वर्षीय पुरूष), गोरखपुर निवासी (27 और 24 वर्षीय युवती), एसबीआई चौक निवासी (40 वर्षीय पुरूष), कृपाल चौक निवासी (51 वर्षीय पुरूष), यादव कॉलोनी निवासी (63 वर्षीय पुरूष), राजेश फार्मा दवा बाजार सिविक सेंटर निवासी (58 वर्षीय पुरूष), रखपुर गुरुद्वारा निवासी (66 वर्षीय पुरूष), पीएनबी कॉलोनी चेरीताल निवासी (78 वर्षीय पुरूष), गली नंबर 11 शांति नगर निवासी (38 वर्षीय पुरूष), प्रोफेसर कॉलोनी माढ़ोताल निवासी (38 वर्षीय महिला), संजीवनी नगर दुर्गा कॉलोनी (63 वर्षीय पुरूष और 56 वर्षीय महिला) तथा एसबीआई कॉलोनी (42 वर्षीय पुरूष) शामिल है।
इस बीच जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसएस दहिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग,कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। लेकिन लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। शारीरिक दूरी, मास्क, सेनीटाइजर और बार-बार हाथ धोने के लिए जारी गाइडलाइन का कदम-कदम पर उल्लंघन हो रहा है। यह स्थिति आने वाले समय में चिंता बढ़ा सकती है।