RDVV : विवि नहीं कर सका प्रमोट
जानकारों के अनुसार इन कोर्स को विश्वविद्यालय प्रबंधन ठीक से प्रमोट नहीं कर सका। जिसके चलते छात्रों ने दूरी बना ली। छात्रों ने निजी कॉलेजों की ओर रुख कर लिया। छात्रों का मानना है कि निजी कॉलेजों में बेहतर सुविधाएं और फैकेल्टी हैं।चयन से दूरी
RDVV : बीटेक कप्यूटर साइंस और एमबीए कोर्स में भी समस्या
तकनीकी कोर्स ही नहीं, बल्कि एमबीए एग्जीक्यूटिव और एमए एजुकेशन जैसे कोर्स में भी स्थिति बेहतर नहीं है। इन कोर्स में भी छात्रों की कमी है। प्रोफेशनल कोर्स रोजगार से जुड़े हैं, लेकिन फिर भी छात्रों ने इनके चयन से दूरी बनाई रखी।RDVV : यह सामने आई वजह
जानकारों का कहना है कि विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। लाइब्रेरी, प्रैक्टिकल लैब, फैकेल्टी, संसाधन की कमी है। प्रवेश प्रक्रिया पर समय से निर्णय नहीं लिया गया।इनका कहना है
- डॉ. आरके कुररिया, कुलसचिव, रादुविवि