RDVV Exams : परीक्षा में आए कम अंक तो 180 students ने कर दी CM Helpline में शिकायतें
CM Helpline परीक्षाओं को लेकर 180 छात्रों ने शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई है। अधिकतर में छात्रों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा में कम अंक दिए गए हैं।
CM Helpline :रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय में परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर रहे हैं। ऐसे छात्रों की संया लगातार बढ़ रही है। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी परेशान हैं। परीक्षाओं को लेकर 180 छात्रों ने शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई है। अधिकतर में छात्रों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा में कम अंक दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार शिकायत दर्ज कराने वाले छात्रों में अधिकांश बीएससी फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्र शामिल हैं। इन छात्रों ने गणित, केमेस्ट्री, फिजिक्स में अंक कम मिलने को लेकर शिकायत की है। इन विद्यार्थियों का कहना है कि उनका पेपर अच्छा गया था। सुधीर नागवंशी ने कहा कि सेकेंड ईयर में गणित विषय में उसे केवल 10 अंक ही प्राप्त हुए हैं। उसका पेपर अच्छा गया था। मंडला जिले के राजीव धुर्वे ने कहा कि फर्स्ट ईयर में भौतिक में उसे 15 अंक मिले हैं। प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों ने फेल हो जाने की भी शिकायत की है। अधिकांश शिकायत एलथ्री स्तर पर हैं।
CM Helpline : विवि प्रशासन हैरान
छात्रों की बढ़ती शिकायतों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी हैरान है। उनका कहना है कि कई शिकायतों का प्रशासन स्तर पर निपटा दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी छात्र संतुष्ट नहीं है। 80 फीसदी शिकायत कटनी, नरसिंहपुर, मंडला जिलों की हैं।
CM Helpline : छात्रों की कई शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। वे पोर्टल में प्रदर्शित हो रही हैं। विभागों को अवलोकन करने निर्देश दिए हैं।
डॉ. राजेंद्र कुररिया, रजिस्ट्रार, रादुविवि
Hindi News / Jabalpur / RDVV Exams : परीक्षा में आए कम अंक तो 180 students ने कर दी CM Helpline में शिकायतें