express train : रेल प्रशासन ने रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को तीन दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है। पहले ट्रेन को डायवर्ट कर चलाने का निर्णय लिया गया था। इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 28 अगस्त, 30 अगस्त और 31 अगस्त को निरस्त किया गया है। इसी तरह रीवा-इतवारी एक्सप्रेस भी रीवा से 27 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त को निरस्त रहेगी।
चार जोड़ी ट्रेनों को बरगवां स्टेशन पर छह माह के लिए ठहराव दिया गया है। अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस बरगवां में 29 अगस्त से 28 फरवरी तक रात 20:18 आएगी। वापसी में बरगवां में 1 सितंबर से 28 फरवरी तक सुबह 05:46 आएगी। कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 30 अगस्त से 28 फरवरी तक सुबह 05:46 आएगी। वापसी में 28 अगस्त से 26 फरवरी रात 20:18 बजे आएगी। संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 28 फरवरी तक सुबह 05:46 आएगी। वापसी में 2 सितंबर से 1 मार्च तक 20:18 बजे आएगी।
express train : दयोदय एक्सप्रेस से पान मसाला के 120 बंडल जब्त
express train : सेंट्रल जीएसटी टीम ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस से पान मसाला और तंबाकू के 120 बंडल और कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। आशंका है कि ईवे बिल और जीएसटी की चोरी की जा रही थी। जिस कारोबारी का यह माल है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। दस्तावेजों की जांच में खुलासा हुआ कि केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर की धारा 129 और नियम 138 का उल्लंघन हुआ है।
express train : सीजीएसटी की कार्रवाई: टैक्स चोरी की आशंका
सीजीएसटी की टीम ने 24 और 25 अगस्त को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस में माल परिवहन बोगी में लदे सामान के ई-वे बिल जांच की। 90 बंडल पान मसाला और तंबाकू एसएलआर बोगी और 30 बंडल पान मसाला और तंबाकू रेलवे की ओर से स्वचालित माल परिवहन बोगी से में लदे थे। इन बंडलों को जब्त कर भौतिक परीक्षण के लिए आयुक्तालय लाया गया है।
express train : ट्रेन से परिवहन के मामले बढ़े
केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) आयुक्तालय जबलपुर की तरफ से हाल में सड़क मार्ग पर ई-वे बिल की जांच की जा रही थी। इसके बाद कुछ दिनों से पान मसाला और तंबाकू का परिवहन ट्रेन के माध्यम से होने लगा। सीजीएसटी आयुक्त लोकेश लिल्हारे ने ट्रेनों की जांच के निर्देश दिए थे। जो बंडल जब्त किए गए हैं उसमें सही ई-वे बिल और इनवाइस नहीं मिल रहे हैं।
Hindi News / Jabalpur / express train : तीन दिन रद्द रहेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन, चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव