READ MORE- होली पर करें ये टोटका, जमकर बरसेगा पैसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष यादव का डंपर का व्यवसाय है। उसके डंपर रेत लेकर सप्लाई करते हैं। पाटन तहसील से रेल लाने ले जाने के दौरान थाने में पदस्थ एसआई आलोक को प्रति डंपर निकासी के एवज में रकम की मांग करता था। न देने पर डंपरों पर कार्रवाई की धमकी दे रहा था। डंपर मालिक संतोष यादव ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी। जिसके बाद प्लान कर रिश्वत देने का समय व स्थान तय किया गया। मंगलवार सुबह १२ बजे के आसपास संतोष एसआई आलोक को उसके सरकारी आवास में रिश्वत के ५००० हजार रुपए देने पहुंचा था। जैसे ही संतोष ने नोटों का बंडल आलोक को दिया, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। पानी में हाथ डलवाते ही उसके हाथ रंग गए। लोकायुक्त ने रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
READ MORE- होली में इन गानों से चढ़ेगा मस्ती का रंग – देखें top holi songs list
बिना आपत्ति जाने के लिए मांगे
लोकायुक्त के अनुसार एसआई आलोक रेत डंपरों को बिना आपत्ति थाने की सीमा में आने जाने के एवज में रुपयों की मांग करता रहा है। पहले भी उसने ऐसा किया है, जब पैसे न देने पर डंपर रोके गए तो इसकी शिकायत संतोष द्वारा लोकायुक्त में की गई। जिसके बाद मंगलवार को कार्रवाई हुई है।