यह है मामला
कोतवाली थानांतर्गत पीएनबी कॉलोनी में रहने वाली 21 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर शादी-शुदा युवक बलात्कार करता रहा। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात बलात्कार व धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया।
युवती के पिता ट्रक चालक हैं, इस कारण अक्सर घर के बाहर रहते हैं। घर पर वह मां के साथ रहती है। पिछले सात वर्ष से आनंद उर्फ मोनू ठाकुर उसका लोडिंग वाहन चला रहा है। सितम्बर 2019 से आनंद युवती के यहां ही किराए से रहने लगा। युवती के मुताबिक 10 फरवरी को मोनू उसे घुमाने के बहाने पंजाब बैंक कॉलोनी के एक मकान में ले गया। वहां उसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया।
महिला से बलात्कार
पड़ोस में रहने वाले युवक से उसका अच्छा परिचय था, लेकिन उसके मन में क्या चल रहा था ये महिला भी नहीं जानती थी। जब वह घर में अकेली थी, तब उक्त युवक की असलियत सामने आई। रांझी थानांतर्गत रहने वाली 50 वर्षीय महिला के घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बलात्कार किया। पीडि़त महिला ने मंगलवार शाम को थाने में शिकायत में बताया कि 21 फरवरी को उसका बेटा बाहर गया था। वह घर में अकेली थी। रात नौ बजे नेतराम ने उससे बलात्कार किया।