scriptmp budget 2018 बजट में कम होंगे पेट्रोल-डीजल के भाव, कच्चे माल में लगे वैट | petrol diesel price in mp budget 2018 | Patrika News
जबलपुर

mp budget 2018 बजट में कम होंगे पेट्रोल-डीजल के भाव, कच्चे माल में लगे वैट

कच्चा माल बाहर भेजने पर वैट लगाने की मांग, सरकार के खर्चे अधिक, आय कम

जबलपुरFeb 28, 2018 / 10:08 am

Lalit kostha

petrol diesel price in mp budget 2018

petrol diesel price in mp budget 2018

जबलपुर। व्यापारियों, उद्यमियों, चार्टर्ड$ अकाउंटेंट्स सहित अन्य बुद्विजीवी वर्ग ने राज्य सरकार के बुधवार को पेश किए जाने वाले बजट को लेकर मिले-जुले विचार व्यक्त किए हैं। पत्रिका के टॉक शो में इन्होंने कहा, सरकार की आय कम है और खर्च अधिक। पिछले बजट की घोषणाएं ही पूरी नहीं हो सकीं।
उपस्थितजनों ने पेट्रोल, डीजल से वेट हटाने या कम करने पर जोर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों को कम कर लोगों को राहत देगी। जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमेन प्रेम दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु खरे, उपाध्यक्ष अजय बख्तावर, सचिव नरिंदर सिंघ पांधे, ट्रेड कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें –

भाभी-देवर के रिश्ते पर उठी अंगुली, देवर ने जहर खाकर साबित की पवित्रता

एकतरफा मोहब्बत में पागल हुआ लड़का, मां के सामने लड़की से किया ये गंदा काम

ये हैं सुझाव
उद्योगों को स्थाई पूंजी निवेश पर ही सब्सिडी दी जाए। टर्नओवर के आधार पर नुकसान होगा।
अनुपयोगी शासकीय निगमों, मंडलों, प्राधिकरणों व एक से काम वाले विभागों को मर्ज या बंद किया जाए।
सरकारी राशन दुकानों से मिट्टी तेल, शक्कर वितरण बंद हो।
पर्यटन स्थलों को एयर टैक्सी सुविधा से जोड़ा जाए।
स्वरोजगार के नियम व ऋण क ी शर्तें और शिथिल की जाए।
घोषणाओं की मॉनीटरिंग के लिए सेल बनाई जाए।

महंगाई से मिले निजात
इस बार मध्यमवर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट आना चाहिए। प्रदेश बजट को लेकर पत्रिका टॉक शो में निर्मला माहेश्वरी ने यह बात कही। मंगलवार को आधारताल क्षेत्र में टॉक शो में महिलाओं ने महंगाई के कारण घरेलू बजट बिगडऩे का हवाला दिया। बजट टॉक शो में रश्मि पहारिया, मिनी गुलाटी, सीमा शुक्ला, मंजू गुप्ता, प्रीति, मधु, आरती, प्रभा, सुनैना, इंदू आदि उपस्थित थीं।

बजट से उम्मीदें
प्रदेश में मेडिकल से जुड़ी सुविधाओं में बढ़ावा
एटीएम में पैसों की कमी दूर करना
दिव्यांगों के लिए योजनाओं को बढ़ावा
सफाई व्यवस्था दुरस्त, लेकिन देखने वाले भी हों
प्राइमरी एजुकेशन फ्री होना चाहिए

Hindi News / Jabalpur / mp budget 2018 बजट में कम होंगे पेट्रोल-डीजल के भाव, कच्चे माल में लगे वैट

ट्रेंडिंग वीडियो