scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan : सोशल मीडिया से शॉपिंग पड़ सकती है महंगी, खाली हो जाएगा अकाउंट | Patrika Raksha Kavach Abhiyan latest news in hindi | Patrika News
जबलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : सोशल मीडिया से शॉपिंग पड़ सकती है महंगी, खाली हो जाएगा अकाउंट

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : सामाजिक संगठनों को साइबर एक्सपर्ट ने बताए ठगी से बचने के उपाय

जबलपुरDec 13, 2024 / 12:26 pm

Lalit kostha

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : कोरोनाकाल के बाद से ऑनलाइन खरीदारी व भुगतान का तेजी से विस्तार हुआ है। मोबाइल फोन, इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अधिक बढ़ गया है। ऐसे में साइबर ठगों की गतिविधियां भी खासी बढ़ गई हैं। तकनीकी जानकारी व जागरूकता के अभाव में वे आसानी से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को पत्रिका कार्यालय में साइबर एक्सपर्ट ने ठगी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने सुझाया कि अनजान माध्यम से भुगतान असुरक्षित होता है, इसलिए हमेशा रजिस्टर्ड यूपीआई एप से ही खरीदारी व भुगतान करें। अनजान नबर से आने वाली कॉल अटेंड न करे।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : लालच बुरी बला

साइबर स्पेशलिस्ट दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि सायबर ठगों की ब्लैकमेलिंग का शिकार बनने से बचने के लिए लालच को त्याग दें। लोन, लॉटरी या घर बैठे तगड़ी कमाई का ऑफर देने वाली कॉल्स पर यकीन न करें। किसी को भी एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड, ओटीपी या यूपीआई पासवर्ड शेयर न करें।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : अनजान वीडियो कॉल न अटेंड करें

साइबर एक्सपर्ट दिवाकर ने बताया कि अनजान नबर से फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप पर आने वाली वीडियो कॉल रिसीव न करे। ऐसा करने पर साइबर ठग पोर्न दिखाकर आपका देखते हुए वीडियो रेकॉर्ड कर लेते हैं। बाद में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। इसी तरह डिजिटल अरेस्ट के मामलों में आपके सबन्धी की आवाज सुनाई जाती है। ऐसे में तुरंत दूसरे फोन से कॉल कर स‘चाई का पता लगाएं। उन्होंने बताया कि पुलिस कभी भी फोन या मेसेज पर किसी की गिरतारी की सूचना नही देती।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : 24 घण्टे में शिकायत होने पर रकम वापसी की सभावना

उन्होंने बताया कि साइबर ठगी की शिकायत 24 घंटे के अंदर मिलने पर इसके वापस मिलने की पूरी सभावना होती है। इसलिए ऐसे मामलों में तत्काल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराए। विश्वसनीय यूपीआई ऐप ही उपयोग करें।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : सोशल मीडिया में रियल टाइम अपडेट से बचें

विश्वकर्मा ने सामाजिक संगठनों की जिज्ञासा का समाधान करते हुए बताया कि डिजिटल हैकर्स सोशल मीडिया पर आपकी गतिविधियों पर भी हैकर्स की नजर रहती है। इसलिए व्यक्तिगत प्रवास या अन्य निजी जानकारी रियल टाइम अपडेट करने से बचें।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan : बैठक में श्रीराम मंदिर समिति मदनमहल के संरक्षक गुलशन मखीजा, पिसनहारी मढिया ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुबोध जैन,पंजाबी हिन्दू एसोशिएशन के प्रवक्ता उमेश शर्मा,राठौर समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राठौर, कुशवाहा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, रविदास समाज महासचिव राजेंद्र चौधरी, पंजाबी हिन्दू एसोसिएशन सदस्य अंशुल कोहली, ब्राह्मण समाज के यदुवंश प्रसाद मिश्रा मौजूद रहे।

Hindi News / Jabalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan : सोशल मीडिया से शॉपिंग पड़ सकती है महंगी, खाली हो जाएगा अकाउंट

ट्रेंडिंग वीडियो