scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan : सतर्कता और सुरक्षा के मूलभूत नियमों के पालन से ही मिल सकती है साइबर सुरक्षा | Patrika Raksha Kavach Abhiyan in hindi | Patrika News
जबलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : सतर्कता और सुरक्षा के मूलभूत नियमों के पालन से ही मिल सकती है साइबर सुरक्षा

आजकल तकनीक जितनी तेज़ी से बढ़ रही है, उतनी ही तेज़ी से साइबर अपराधी अपने तरीकों को अपडेट कर रहे हैं। अगर आप सतर्क रहेंगे और सुरक्षा के मूलभूत नियमों का पालन करेंगे, तो साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बच सकते हैं।

जबलपुरDec 12, 2024 / 11:49 am

Lalit kostha

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan : साइबर अपराधी हमारे हर छोटे कदम पर नजर रखते हैं। एक छोटी सी चूक आपके व्यक्तिगत डेटा और वित्तीय जानकारी को जोखिम में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि आजकल तकनीक जितनी तेज़ी से बढ़ रही है, उतनी ही तेज़ी से साइबर अपराधी अपने तरीकों को अपडेट कर रहे हैं। अगर आप सतर्क रहेंगे और सुरक्षा के मूलभूत नियमों का पालन करेंगे, तो साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बच सकते हैं। पत्रिका रक्षा कवच जनजागरुकता अभियान के तहत बुधवार को धनवंतरी नगर में साइबर एक्सपर्ट दिवाकर विश्वकर्मा ने लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के महत्वपूर्ण उपाय बताए।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : साइबर एक्सपर्ट ने बताया फ्रॉड से बचने के लिए जागरुकता को बताया सबसे बड़ा हथियार

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : पासवर्ड की सुरक्षा पर जोर

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि ज्यादातर लोग अपने पासवर्ड को इतना आसान बना देते हैं कि साइबर अपराधियों के लिए उसे हैक करना मुश्किल नहीं होता। उन्होंने समझाया कि पासवर्ड में छोटे-बड़े अक्षर, अंक और विशेष चिह्न का उपयोग करने से हम हैकिंग से काफी हद तक बच सकते हैं। पासवर्ड को कभी भी फोन बुक में सेव भी नहीं करना चाहिए।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : संदिग्ध लिंक और वाइफाई खतरा

उन्होंने बताया कि अनजान ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों में भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से बचें। ’’ऐसे लिंक अक्सर फ़िशिंग हमलों के लिए होते हैं। किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले उसके यूआरएल की जांच करें। इसके अलावा कभी भी बैंकिंग या महत्वपूर्ण जानकारी सार्वजनिक वाइफाई पर साझा न करें। साइबर अपराधी इसे इंटरसेप्ट कर सकते हैं।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : घटना की आशंका पर करें रिपोर्ट

अगर आपको साइबर धोखाधड़ी का शक हो, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। एक्सपर्ट की मानें तो बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो घटना के बाद इन हेल्पलाइन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। जबकि, समय पर यदि हेल्पलाइन में सूचना दे दी जाए तो अपराध होने पर त्वरित कार्रवाई होती है।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : दो-स्तरीय प्रमाणीकरण के उपयोग पर जोर

एक्सपर्ट ने सभी ऑनलाइन खातों पर दो-स्तरीय प्रमाणीकरण सक्षम करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि केवल भरोसेमंद स्रोतों से ही ऐप्स डाउनलोड करें और उनकी अनुमतियों की जांच करें। कार्यशाला के दौरान लोगों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े सवाल भी पूछे। जिनका विशेषज्ञ ने उदाहरण के साथ जवाब दिए।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ये रहे शामिल

जागरुकता कार्यक्रम में अभिषेक पाठक, मनीष तिवारी, हर्ष शर्मा, अंजली तिवारी, आरती विश्वकर्मा, अंशुल तिवारी, अखिलेश पटेल, प्रीतम कुमार, राजेश यादव, मोहित सोनी सहित अन्य व्यवसायी और वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।

Hindi News / Jabalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan : सतर्कता और सुरक्षा के मूलभूत नियमों के पालन से ही मिल सकती है साइबर सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो