scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan : भाजपा अध्यक्ष को लोन का फोन, मना करने पर धमकाया | Patrika Raksha Kavach Abhiyan | Patrika News
जबलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : भाजपा अध्यक्ष को लोन का फोन, मना करने पर धमकाया

भाजपा महानगर अध्यक्ष को लोन का झांसा देने की कोशिश की गई, मना करने पर फोन करने वाले ने धमकाया।

जबलपुरDec 12, 2024 / 11:54 am

Lalit kostha

BJP

BJP

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : साइबर क्रिमिनल जहां से भी डेटा मिल रहा है, उसे लेकर किसी को भी धमकाने में लग गए हैं। बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष को लोन का झांसा देने की कोशिश की गई, मना करने पर फोन करने वाले ने धमकाया। उधर, एक युवक को पेज लाइक करने के बदले पैसे देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 95 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : शिकायत दर्ज

भाजपा अध्यक्ष प्रभात साहू ने फोन पर धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को उनके पास फोन आया। दूसरी ओर से बात करने वाले व्यक्ति ने लोन का ऑफर दिया। वह कई स्कीम समझाते हुए झांसा देने लगा। साहू ने जैसे ही लोन लेने से इनकार करते हुए पुलिस में शिकायत की चेतावनी दी तो फोन करने वाला व्यक्ति धमकाने लगा। पुलिस सम्बंधित नम्बर के कॉलर के बारे में पता लगा रही है।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ऑनलाइन पैसा कमाने का लालच देकर 95 हजार रुपए ठगे

पुलिस के अनुसार माढ़ोताल निवासी सौरभ सिंह ऑन लाइन पैसा कमाने की लालच साइबर ठगी का शिकार हो गए। उनके मोबाइल पर पेज लाइक करने के बदले पैसे कमाने का लिंक आया। साइबर क्रिमिनल ने पूरी प्रक्रिया समझाते हुए लिंक को क्लिक कर वेबसाइट पर आइडी और पासवर्ड बनाने को कहा। उनको तरह-तरह के पेजों को लाइक करने को कहा गया और स्कोर बताकर भरोसा जमाने के लिए पांच हजार रुपए दे दिए। यह रकम मिलने के बाद साइबर ठग ने काम को और बढ़ाने का झांसा देकर अपने खाते में 95 हजार रुपए जमा करा लिए। सौरभ जब दोबारा कोई राशि नहीं मिली तो ठगी का अहसास हुआ। तब माढ़ोताल थाना में शिकायत दर्ज कराई।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : फरीदाबाद की फर्म पर मामला दर्ज

पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाली फरीदाबाद की फर्म मैसर्स लवेश कंसल एंड एसोसिएट्स के संचालकों के खिलाफ गोरखपुर थाने में धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार बांस-बल्ली टाल के संचालक पदम कुमार बोथरा से लवेश कंसल फर्म ने 9.75 लाख रुपए की लकड़ी ली थी। लेकिन लिखा पढ़ी के बाद भी रकम नहीं दी। बोथरा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Hindi News / Jabalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan : भाजपा अध्यक्ष को लोन का फोन, मना करने पर धमकाया

ट्रेंडिंग वीडियो