scriptFinance Planning 2025 : बचत के लिए अर्निंग सोर्स मैनेजमेंट जरूरी, बढ़ा टार्गेट इन्वेस्टमेंट का ट्रेंड | Finance Planning 2025: Earning source management is necessary for savings | Patrika News
जबलपुर

Finance Planning 2025 : बचत के लिए अर्निंग सोर्स मैनेजमेंट जरूरी, बढ़ा टार्गेट इन्वेस्टमेंट का ट्रेंड

Finance Planning 2025 : फैमिली इश्यूज, फंक्शन, मेडिकल फंड और पर्सनल जरूरतों के लिए लोगों को ज्यादा सेविंग चाहिए। ऐसे में नए साल में लोगों द्वारा सेविंग के नए कॉन्सेप्ट पर काम करने का प्लान तैयार किया गया है।

जबलपुरDec 12, 2024 / 02:07 pm

Lalit kostha

Finance Planning 2025

Finance Planning 2025

Finance Planning 2025 : वर्तमान में बेहतर सेविंग हर किसी का सपना है। लोग इन दिनों अर्निंग के साथ सेविंग पॉलिसी पर अधिक फोकस कर रहे हैं। फैमिली इश्यूज, फंक्शन, मेडिकल फंड और पर्सनल जरूरतों के लिए लोगों को ज्यादा सेविंग चाहिए। ऐसे में नए साल में लोगों द्वारा सेविंग के नए कॉन्सेप्ट पर काम करने का प्लान तैयार किया गया है। किसी ने नए साल में बड़ी बचत का लक्ष्य निर्धारित किया, तो किसी ने अर्निंग के सेकेंड ऑप्शन के लिए तैयारी की है। फाइनेंस को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए सिटी एक्सपर्ट्स ने भी सुझाव साझा किए।
Finance Planning 2025

Finance Planning 2025 : छोटे और बड़े इन्वेस्टमेंट में लगाएं पैसे

ए क्सपर्ट सीए मयूर नथानी का कहना है कि सेविंग के लिए इन्वेस्टमेंट बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट के अवसरों को सर्च करें। बैंक में जमा करने की बजाय म्युचुअल फंड और अन्य रिस्की स्कीम में भी क्षमता के अनुसार इन्वेस्टमेंट करें।

Finance Planning 2025 : टैक्स क्लीयर तो मिलेगी सेविंग पॉलिसीज

टैक्स का भुगतान जरूर करें। इससे रिबेट का फायदा मिलेगा, वहीं सेविंग पॉलिसीज से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। सेविंग के लिए यह भी जरूरी है कि लोन को क्लीयर रखें। इससे मंथली बजट नहीं बन पाता और सेविंग में असर पड़ता है।
Finance Planning 2025

Finance Planning 2025 : बजट के साथ खर्च कम करने का मैनेजमेंट

न ए साल में नया बिजनेस या स्टार्टअप की शुरुआत करके सैकेंड इनकम के सोर्स खोज सकते हैं। ऐसे में इनकम बढ़ाने के साथ-साथ साल में खर्चों को कम करने का मैनेजमेंट भी खोजे। इसके लिए पिछले साल में हुए खर्च और मंथली बजट के आधार पर नए साल के खर्चों का प्लान करें। पिछले साल की तुलना में इस साल इसमें कमी लाने की कोशिश करें।

Hindi News / Jabalpur / Finance Planning 2025 : बचत के लिए अर्निंग सोर्स मैनेजमेंट जरूरी, बढ़ा टार्गेट इन्वेस्टमेंट का ट्रेंड

ट्रेंडिंग वीडियो