स्वर्गद्वारी का दीदार होगा आसान
भेड़ाघाट आने वाले सैलानियों में बच्चे, बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोग भी शामिल होते हैं। उनके लिए सीढ़ी से तट तक जाना और सीढ़ी चढकऱ ऊपर आनक आसान नहीं होता। इसलिए कई पर्यटक पंचवटी से नौका विहार नहीं कर पाते। ऐसे में वे शिव पिंडी, त्रिमूर्ति प्वॉइंट, स्वर्गद्वारी, बादल महल जैसे खूबसूरत स्थलों का दीदार नहीं कर पाते। लिफ्ट शुरू होने से वे बंदरकूदनी तक नौका विहार कर रमणीय स्थलों का दीदार कर सकेंगे।
पंचवटी में स्थापित लिफ्ट
09 लोगों की क्षमता
27 लाख रुपए है निर्माण लागत
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से पंचवटी में 27 लाख रुपए से लिफ्ट स्थापित की गई है। इसका ट्रायल भी हो गया है। वीआइपी दौरे के बाद इसे पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जाएगा।
– एके रावत, सीएमओ, भेड़ाघाट नगर परिषद्