scriptएमपी के विधायक की दबंगई, पटवारी को गुंडों से पिटवाया, इस्तीफा देने पहुंचे कलेक्ट्रेट | Panagar MLA Sushil Tiwari Indu Patwari Praveen Singh controversy | Patrika News
जबलपुर

एमपी के विधायक की दबंगई, पटवारी को गुंडों से पिटवाया, इस्तीफा देने पहुंचे कलेक्ट्रेट

Panagar MLA Sushil Tiwari Indu विधायक ने एक जमीन की मनमाफिक रिपोर्ट नहीं बनाने पर पटवारी को अपने गुर्गों से पिटवाया और उसे खूब गालियां दीं।

जबलपुरAug 09, 2024 / 03:11 pm

deepak deewan

Panagar MLA Sushil Tiwari Indu Patwari Praveen Singh controversy

Panagar MLA Sushil Tiwari Indu Patwari Praveen Singh controversy

Panagar MLA Sushil Tiwari Indu Patwari Praveen Singh controversy मध्यप्रदेश के एक विधायक पर पटवारी को पिटवाने का आरोप लगा है। एमपी के जबलपुर के पनागर के विधायक सुशील तिवारी ‘इंदू’ पर यह आरोप लगा। आरोप है कि विधायक ने एक जमीन की मनमाफिक रिपोर्ट नहीं बनाने पर पटवारी को अपने गुर्गों से पिटवाया और उसे खूब गालियां दीं। इतना ही नहीं, दूर दराज ट्रांसफर कराने की धमकी देते हुए जान से मारने तक की धमकी दी। अपने सा​थियों की पिटाई से क्षुब्ध जिलेभर के पटवारी इस्तीफा देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं।
पनागर MLA सुशील तिवारी ‘इंदू’ पर पटवारी को अपने गुंडों से लात-घूंसों से पिटवाने का इल्जाम है। पटवारियों का यह भी कहना है कि विधायक ने पटवारी को ट्रांसफर कराने और उनके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। पिटाई और धमकी से आहत पटवारी इस्तीफा देने कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें : एमपी में लाड़ली बहनों को क्यों नहीं मिल पा रहे ₹3000, सामने आया बड़ा अपडेट

पनागर विधायक सुशील तिवारी पर पटवारी प्रवीण सिंह को पिटवाने का आरोप है। पटवारियों ने बताया कि MLA सुशील तिवारी कुदवारी की एक जमीन की रिपोर्ट अपने मन माफिक बनवाना चाह रहे थे। पटवारी प्रवीण सिंह ने इससे इंकार कर दिया तो वे भड़क गए।
विधायक सुशील तिवारी ने पटवारी प्रवीण सिंह को अपने कार्यालय बुला लिया। उन्होंने अपने गुर्गों से प्रवीण सिंह को पिटवाया और उनका ट्रांसफर कराने के साथ ही परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें : एमपी में डुमना एयरपोर्ट की छत ढही, 5 माह में ही 450 करोड़ का कर दिया बंटाधार

पटवारी प्रवीण सिंह की मारपीट की खबर मिलते ही जिले के पटवारियों में आक्रोश फैल गया। विरोध स्वरूप जिलेभर के पटवारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना इस्तीफा देने की पेशकश की । सभी पटवारी पनागर विधायक सुशील तिवारी और पटवारी प्रवीण सिंह के साथ मारपीट करनेवाले गुंडोें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सावधान! अब बारिश से ज्यादा आकाशीय बिजली का खतरा, 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

पटवारियों ने आरोप लगाया कि पनागर के भाजपा विधायक सुशील तिवारी ‘इंदू’ जमाल खान नामक व्यक्ति के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की रिपोर्ट बनवाना चाहते हैं। इसके लिए पटवारी प्रवीण सिंह पर दबाव डाला पर उन्होंने रिपोर्ट बनाने से इंकार कर दिया। इसपर वे भड़क उठे और फोन करवाकर पटवारी प्रवीण सिंह को बुलाकर गुर्गों से मारपीट करवाई।

Hindi News / Jabalpur / एमपी के विधायक की दबंगई, पटवारी को गुंडों से पिटवाया, इस्तीफा देने पहुंचे कलेक्ट्रेट

ट्रेंडिंग वीडियो