प्याज और टमाटर भी धीरे से महंगे हो गए हैं अबकी बार दामों को लेकर कोई भी हल्ला नहीं हो रहा है
जबलपुर•Feb 14, 2018 / 12:36 pm•
Lalit kostha
onion price rise
जबलपुर। सब्जी बाजार में एक बार फिर महंगाई का तड़का लगा है। इस बार दामों में भारी उछाल के साथ ही आवक भी कम हो गई है। इससे आम लोगों की रसोई का बजट फिर बिगड़ता नजर आ रहा है। बुधवार को सब्जी बाजार में पिछले सप्ताह की अपेक्षा 10 से 20 रुपए का उछाल देखा गया है। हरी सब्जियों के दाम बढऩे से लोगों का बजट बिगड़ गया है। वहीं राजनीति में सबसे ज्यादा चचिज़्त प्याज और टमाटर भी धीरे से महंगे हो गए हैं। अबकी बार दामों को लेकर कोई भी हल्ला नहीं हो रहा है।
निवाडग़ंज सब्जी व्यापारी संघ अध्यक्ष शिवराज सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के चलते स्थानीय समेत बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक अचानक कम हो गई है। आलू में भी प्रतिमन 100 से 125 रुपए तक की बढ़त रही है। प्याज के दाम 20 रुपए से बढ़कर 30 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। वहीं टमाटर 7 से 8 रुपए तक बिक रहा था, वह 12 रुपए पर आ गया है। यह स्थिति मौसम साफ होने तक बनी रह सकती है।
आज के भाव
Hindi News / Jabalpur / प्याज-टमाटर फिर महंगे, बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान पर