scriptप्याज-टमाटर फिर महंगे, बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान पर | onion price rise vegetables price today | Patrika News
जबलपुर

प्याज-टमाटर फिर महंगे, बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान पर

प्याज और टमाटर भी धीरे से महंगे हो गए हैं अबकी बार दामों को लेकर कोई भी हल्ला नहीं हो रहा है

जबलपुरFeb 14, 2018 / 12:36 pm

Lalit kostha

onion price rise

onion price rise

जबलपुर। सब्जी बाजार में एक बार फिर महंगाई का तड़का लगा है। इस बार दामों में भारी उछाल के साथ ही आवक भी कम हो गई है। इससे आम लोगों की रसोई का बजट फिर बिगड़ता नजर आ रहा है। बुधवार को सब्जी बाजार में पिछले सप्ताह की अपेक्षा 10 से 20 रुपए का उछाल देखा गया है। हरी सब्जियों के दाम बढऩे से लोगों का बजट बिगड़ गया है। वहीं राजनीति में सबसे ज्यादा चचिज़्त प्याज और टमाटर भी धीरे से महंगे हो गए हैं। अबकी बार दामों को लेकर कोई भी हल्ला नहीं हो रहा है।
निवाडग़ंज सब्जी व्यापारी संघ अध्यक्ष शिवराज सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के चलते स्थानीय समेत बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक अचानक कम हो गई है। आलू में भी प्रतिमन 100 से 125 रुपए तक की बढ़त रही है। प्याज के दाम 20 रुपए से बढ़कर 30 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। वहीं टमाटर 7 से 8 रुपए तक बिक रहा था, वह 12 रुपए पर आ गया है। यह स्थिति मौसम साफ होने तक बनी रह सकती है।
आज के भाव

सब्जी – भिंडी 30-40, हरी धनिया 35-40, हरी मिचज़् 50, लहसुन 35-40, अदरक 30-40, लौकी 15-20, टमाटर 10-12, गाजर 10-20, आलू 08-12, प्याज 25-30, कुम्हड़ा 14-16, गोभी 12-16, भटा 12-20, शिमला मिचज़् 30, पालक 12-16, ककड़ी 16-15-20, फराशबीन 30-35, लाल भाजी 10, मूली 1-2, गोभी 10-15, कटहल 30-40, चुकन्दर 20-25, गिलकी 30-35, चना भाजी 35, मैथी भाजी 10-16, हरा मटर 20-30, सैम 20-30, पत्ता गोभी रुपए प्रति किलो।
अनाज – दाल- अरहर हल्की 39-44, मीडियम 50-53, ऊंची 57-63, मसूर 40-43, मूंग छिलका 56, धुली 60, उड़द छिलका 35-40, धुली 45-50, चना दाल हल्की- 40, मीडियम 45, बड़ी 48, चावल हल्का-22-25 मीडियम 26-32 ऊंचा 38-45, कनकी हल्की 15-18, मीडियम 20-25, ऊंची 22-26, गेहूं लोकमन 17-18, सुजाता 22-24, सरबती 24-26 रुपए प्रति किलो।
तेल – तुलसी-1285, महाकोष-1330, फॉचूज़्न-1275, आरआरओ 15 लीटर-2200, स्वीकार-1390, सरसों मुरैना-1290-1590 रुपए। सरसों लोकल-1290, सोयाबीन तेल-78 रुपए प्रति लीटर। सनड्रॉप-1800, मूंगफली -1690, नारियल 3400 टीन। शक्कर- 3600-3650 रुपए प्रति बोरा, 38 रुपए प्रति किलो।
फल- केला- 30 रु. दजज़्न, सेब कश्मीरी- 80-100, शिमला 80, पपीता-30, अनार- 80, मौसम्बी- 60, पाइनेपल-60 प्रतिपीस, अंगूर- 80, संतरा 50, चीकू 60, रुपए प्रतिकिलो।

मसाला- काली मिचज़्-650, लौंग-750, अजवाइन- 200 सौंठ 200, पिसी-240, जीरा-240-260, मिचज़् खड़ी 120-140, पिसी,200 धना खड़ा 110, पिसा140 , हल्दी खड़ी- 120, पिसी- 160, तेज पत्ता- 200, छबीला-600 रुपए। सौंफ (मोटी)-180, महीन-240, इलाइची- बड़ी- 1200, छोटी- 1600-1800, सुपारी-380 रुपए प्रति किलो।
सूखे मेवे – काजू साबुत- 900, दो पल्ला- 850, किसमिस-240, बादाम-700, चिंरौजी- 950, मखाना- 640, अखरोट बिजी- 1000, पिस्ता (हरा)- 1550, अंजीर 900 छुहारा-120, खसखस- 750, नारियल गोला 240, बूरा-260, साबुदाना-बड़ा- 90 रुपए। छोटा 70, मूंगफली दाना 90 रुपए किलो।

Hindi News / Jabalpur / प्याज-टमाटर फिर महंगे, बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान पर

ट्रेंडिंग वीडियो