scriptओएलएक्स पर ठगी का सबसे बड़ा खुलासा, जान लें नहीं तो आप भी लुट सकते हैं | olx fraud with fake mobile sim, cybercrime alert | Patrika News
जबलपुर

ओएलएक्स पर ठगी का सबसे बड़ा खुलासा, जान लें नहीं तो आप भी लुट सकते हैं

ओएलएक्स पर ठगी का सबसे बड़ा खुलासा, जान लें नहीं तो आप भी लुट सकते हैं
 

जबलपुरAug 20, 2020 / 02:49 pm

Lalit kostha

जिसे OLX समझ कर ओपन किया वो निकला OTX, ठगो ने लगाया 49 हजार का चूना

जिसे OLX समझ कर ओपन किया वो निकला OTX, ठगो ने लगाया 49 हजार का चूना

जबलपुर। राज्य सायबर पुलिस ने ओएलएक्स के जरिए ठगी करने वाले जालसाजों को अवैध तरीके से सिम बेचने वाले एक आरोपी को कोतवाली थाना क्षेत्र के निवाडग़ंज से गिरफ्तार किया है। फर्जी तरीके से जारी की गई सिम से ओएलएक्स और फेसबुक प्रोफाइल क्लोनिंग करके रुपए मांगने वाले जालसाजों के गिरोह के छह सदस्यों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार निवाडग़ंज निवासी 28 वर्षीय आकाश अहिरवार भी गिरोह के सम्पर्क में था।

ठगी करने वालों को फर्जी सिम बेचने वाला गिरफ्तार
पूर्व में पकड़े गए निशांत पटेल ने पूछताछ में बताया था कि ठगी में उपयोग में लाई गई फर्जी सिमें उसने आकाश अहिरवार से खरीदी थीं। वह सिम को पेटीएम केवायसी कराकर ज्यादा कीमत पर दूसरे प्रदेशों में बेचता था। एक अन्य आरोपी अमित सोनी ने पूछताछ में बताया था कि वह आइडिया सेल्युलर के पूर्व टीएसएम रोहित बजाज से फर्जी सिम लेता था। आरोपी आकाश ने बताया कि अमित सोनी से दोस्ती के कारण उसने पैसों की लालच में कई कम्पनी की फर्जी सिमें बेची थीं।
पुलिस के अनुसार नरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं इमरान उल हक ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका फेसबुक प्रोफाइल हैक कर उसके फेसबुक मित्रों से पैसे मांगने की शिकायत की थी। जांच में पाया गया कि जिस कंपनी की सिम से आवेदक की फेसबुक प्रोफाइल हैक की गई थी, वह एक कम्पनी आईए सर्विसेज के नाम से पंजीकृत थी। आईए सर्विसेज के नाम से फर्जी गुमाश्ता प्रपत्र संलग्न कर 90 सिम कार्ड जारी किये गए थे। जांच में पता चला कि आई ए सर्विसेज नाम की कंपनी का मालिक इमरान उल हक हैं। इमरान के करीबी मित्र अशफाक ने उसकी फर्जी सील, गुमाश्ता बनवा कर फर्जी सिमें जारी कराई थीं।दोनों प्रकरण की छानबीन में फर्जी सिम जारी करने वाले गिरोह में निशांत पटेल, सागर पटेल, रोहित बजाज, रितेश कनोजिया, अमित सोनी, अशफाक अहमद की गिरफ्तारी पहले की गई थी। आकाश की गिरोह के कनेक्शन में सातवीं गिरफ्तारी है।

Hindi News / Jabalpur / ओएलएक्स पर ठगी का सबसे बड़ा खुलासा, जान लें नहीं तो आप भी लुट सकते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो