scriptWeather Forecast: छंटने लगे मानसून के बादल, तापमान और उमस बढ़ी | october weather update imd rain alert, winter arrival date in mp | Patrika News
जबलपुर

Weather Forecast: छंटने लगे मानसून के बादल, तापमान और उमस बढ़ी

मौसम विभाग के अनुसार लौटते हुए मानसून, चक्रवात और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से जबलपुर सभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

जबलपुरOct 01, 2024 / 11:12 am

Lalit kostha

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: video;hw-remosaic: false;touch: (0.46851853, 0.4677602);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 47;

Weather Forecast: मौसम में मंगलवार से परिवर्तन दिख सकता है। बारिश की गतिविधि में कमी आ सकती है। आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। सोमवार से ही इसकी झलक नजर आई। दिन में ज्यादातर समय सूर्यदेव तपते रहे। तापमान व उमस में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार लौटते हुए मानसून, चक्रवात और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से जबलपुर सभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। अन्य स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ने की सभावना है।
Weather Forecast

Weather Forecast: अधिकतम तापमान फिर बढ़ा

सोमवार को अधिकतम तापमान फिर बढ़ा। यह 33.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य भी से एक डिग्री अधिक था। हवा का रुख उत्तर पश्चिम रहा। सीजन मे कुल वर्षा 57.6 इंच पर स्थिर है।
Weather Forecast
Flood in Narmada river

Weather Forecast: बरगी डैम के 6 गेट बंद, तीन से छोड़ा जा रहा पानी

जलभराव क्षेत्र में बारिश होने के कारण बरगी डैम के नौ गेट मंगलवार दोपहर तक खुले रहे। शाम तक जलस्तर कम होने पर छह गेट बंद कर दिए गए। डैम प्रबंधन के अनुसार बारिश में कमी आने के कारण यह निर्णय लिया गया। इससे पहले रविवार और सोमवार सुबह तक नौ गेट से पानी छोड़ा गया। ऐसे में नर्मदा नदी उफान पर आ गई थी। गौरीघाट और तिलवाराघाट पर जलस्तर बढ़ गया था।
Weather Forecast
Weather Forecast: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से ठंड

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी मप्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। अरब सागर से लेकर बिहार तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो उत्तर-पश्चिमी मप्र से होकर गुजर रही है। पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। सितंबर अंत से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी। हालांकि, हवा के साथ अरब सागर से कुछ नमी आ रही है, जिसके चलते आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। अक्टूबर के दूसरे हते में तापमान में गिरावट आने से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा।

Hindi News / Jabalpur / Weather Forecast: छंटने लगे मानसून के बादल, तापमान और उमस बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो