scriptसीबीएसई ने लिया निर्णय : 10वीं का कोई भी आप्शनल पेपर नहीं होगा, 12वीं में 12 विषयों की होगी परीक्षा | no optional paper of class 10 only 12 subjects exam in class 12 CBSE | Patrika News
जबलपुर

सीबीएसई ने लिया निर्णय : 10वीं का कोई भी आप्शनल पेपर नहीं होगा, 12वीं में 12 विषयों की होगी परीक्षा

स्कूलों को दिए निर्देश, 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्णय, जबलपुर रीजन में 12 विषयों की होगी परीक्षा

जबलपुरApr 04, 2020 / 12:13 am

abhishek dixit

 CBSE released helpline number for students, can get relief from stress

CBSE released helpline number for students, can get relief from stress

जबलपुर. विश्वविद्यालय में प्रवेश को देख सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी कक्षाओं की परीक्षाएं कराएगा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की कुल 29 विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाने का निर्णय लिया है। हालांकि जबलपुर रीजन में कुल 12 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने कहा है कि इन विषयों के आधार पर ही छात्रों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है। बाकी विषयों के लिए परीक्षा नहीं होगी। जबकि पहली से लेकर आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए कहा है। जबकि दसवीं कक्षा में शेष बचे ऑप्शनल के अब कोई पेपर को आयोजित नहीं किया जाएगा।

ये विषय किए गए शामिल
जानकारों के अनुसार सीबीएसई बोर्ड द्वारा चिनिहत किए गए 12 विषयों में बिजनिस स्टडी, ज्योगरफी, ङ्क्षहदी, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कम्पयूटर साइंस, इंफारमेटिक्स प्रेक्टिस ओल्ड, इंफारमेटिक्स प्रेक्टिस न्यू, इंफारमेंशन टैक्नोलॉजी एवं बायो टैक्नोलाजी शामिल है। कहा गया है कि विश्वविद्यालयो, कॉलेजों में छात्रों की प्रवेश प्रकिया मेरिट सूची के आधार होती है।

9वीं 11 वीं में कोई प्रमोशन नही
सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 9वीं एवं 11वीं में कोइ भी जनरल प्रमोशन नहीं होगा। यदि कोई भी इक्का दुक्का एग्जाम शेष बचे हैं तो उसे ऑनलाइन या फिर ऑफ लाइन किया जाएगा इयके बाद उनका प्रमोशन किया जाएगा। लॉकडाउन के बाद इसकी परीक्षाएं कराएं इसकी स्कूलों को छूट दी गई है। यह निर्णय स्कूलों को लेना होगा। सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को इस दिशा में अवगत कराया जा रहा है।

सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है 10 दसवीं नार्थ ईस्ट आर दिल्ली को छोड़कर कोई एग्जाम कंडक्ट नहीं होगा। इसके मेन के एग्जाम हो चुके थे लेकिन अब आप्शनल के पेपर नहीं लिए जाएंगे।
-डॉ.राजेश चंदेल, सिटी कोआर्डिनेटर सीबीएसई बोड

Hindi News / Jabalpur / सीबीएसई ने लिया निर्णय : 10वीं का कोई भी आप्शनल पेपर नहीं होगा, 12वीं में 12 विषयों की होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो