समिति के हिमांशु खरे ने बताया कि एयरपोर्ट का 450 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण किया गया। इसके बावजूद जबलपुर से विमानों की संख्या घटाई जा रही है। वहीं ग्वालियर व अन्य एयरपोर्ट पर फ्लायर्स की संख्या कम होने के बावजूद विमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इससे व्यापार और व्यवसाय को तो नुकसान हो रहा है, वही पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है।
एयरपोर्ट के बाहर होगा प्रदर्शन
6 जून को एयरपोर्ट (Jabalpur Airport) के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान फ्लायर को यात्रा रद्द करने का अनुरोध किया जाएगा।
नागरिकों ने छेड़ा उड़ान अभियान
समिति हैश टैग उड़ान अंडरस्कोर
जबलपुर (#udan_jabalpur) भी बनाया गया है, ताकि सोशल मीडिया पर इसे टैग कर अधिक से अधिक वायरल किया जा सके। इसके साथ ही विमान कम्पनियों, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य को भी यह मैसेज टैग किए जा रहे हैं।