दरअसल, बजरंग दल इस कार्यक्रम का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि जहां शो हो रहा है। वह होटल नर्मदा नदी के पास में ही है। साथ ही न्यू ईयर रात पार्टी होने की वजह से नशे का कारोबार तेजी से चलता है। जिसके लिए हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रही है। पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली है कि एल्विश यादव के कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में शराब परोसने की तैयारी है। जिसमें बुक माय शो के जरिए अलग टेबल और कपल्स रूम बुक किए जा रहे हैं। जबकि, नर्मदा नदी के किनारे लगे कई किलोमीटर के दायरे में शराब बेचना मना है।