scriptड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड का नया रूप, अब बनेंगें ऐसे | New form of driving license and registration card, now become such | Patrika News
जबलपुर

ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड का नया रूप, अब बनेंगें ऐसे

बार कोड स्केन करते ही मिलेगी हर एक जानकारी

जबलपुरMar 03, 2020 / 11:19 am

virendra rajak

li_1.jpg

आरटीओ में बनाए जाने लगे यूनीफाइड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड
अब तक बनाए गए यूनीफाइड कार्ड
रजिस्ट्रेशन कार्ड- 1789
ड्राइविंग लाइसेंस- 941

जबलपुर. दोपहिया, चार पहिया या फिर भारी वाहन, एक बार कोड स्केन करने पर अब वाहन की पूरी की पूरी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी। इतना ही नहीं वाहन चालक के पास यदि लाइसेंस हैं, तो उसका भी पूरा ब्यौरा बारकोड के जरिए स्क्रीन पर होगा। दरअसल आरटीओ ने यूनीफाइड लाइसेंस और वाहनों के रजिस्टे्रशन कार्ड बनाना शुरू कर दिया है।
ऐसा है नया रजिस्ट्रेशन कार्ड
मुख्य पृष्ठ
-रजिस्ट्रेशन क्रमांक
-रजिस्ट्रेशन की तारीख
-रजिस्ट्रेशन की वैद्यता
-चेचिस नम्बर
-इंजन नम्बर
-वाहन मालिक का नाम, पिता का नाम, पता
-फ्यूल का प्रकार
-कार्ड जारी होने की तारीख
पीछे का पृष्ठ
-बार कोड
-निर्माता कम्पनी का नाम
-वाहन का प्रकार
-वाहन का रंग
-वाहन निर्माण की तारीख
-वाहन का वजन
-अन्य जानकारियां
-जारी करने वाले के हस्ताक्षर
यह होगा फायदा
अब तक किसी भी वाहन की जानकारी प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश सडक़ परिवहन निगम या अन्य प्रदेशों के परिवहन निगम की बेबसाइट पर जाना पड़ता था। कई बार हादसों या अपराधों के होने पर पुलिस को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब ऐसा नहीं होगा। नए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड के बारकोड को स्केन करते ही पूरी जानकारी पलभर में सामने आ जाएगी।

rc.jpg
ऐसा है नया ड्राइविंग लाइसेंस
मुख्य पृष्ठ
-लाइसेंस क्रमांक
-लाइसेंस धारक की तस्वीर
-लाइसेंस धारक का नाम, पिता का नाम व पता
-लाइसेंस जारी होने की दिनांक
-लाइसेंस समाप्त होने की अवधि
-जन्म तिथी
-ब्लड गु्रप
-कार्ड जारी होने की तारीख
पीछे की तरफ
-लाइसेंस क्रमांक
-बारकोड़
-लाइसेंस का प्रकार
-इमरजेंसी कॉन्ट्रेक्ट नम्बर
-लाइसेंस जारी करने वाले के हस्ताक्षर
पुरानों का भी होगा अपडेट
आरटीओ में नए रजिस्ट्रेशन कार्ड और नए लाइसेंस यूनीफाइड तरीके से बनाए जा रहे हैं। ये कार्ड पुराने कार्ड से बिलकुल अलग हैं। जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में पुराने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्टे्रशन को भी अपडेट किया जाएगा।

पुराने और नए लाइसेंस में अंतर
-पुराने कार्ड नीले रंग के थे, नए सफेद रंग के हैं
-पुराने कार्ड में पीछे लाइसेंस जारी करने वाले के सील साइन एक पट्टी में होते थे, नए में पट्टी नहीं।
-पुराने कार्ड में चिप छोटी थी, लेकिन नए में इसकी साइज बड़ी कर दी गई है।
-नए कार्ड में छोटे से शब्दों में एमपी लिखा है, पुराने में ऐसा नहीं था
-पुराने कार्ड की अपेक्षा ज्यादा बेहतर है नया
वर्जन
नए तरह के यूनीफाइड लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाए जाने लगे हैं। इनमें बार कोड है, जिसे स्केन करते ही वाहन मालिक और लाइसेंस धारक की पूरी जानकारी मिल सकेगी।
-संतोष पॉल, आरटीओ

Hindi News / Jabalpur / ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड का नया रूप, अब बनेंगें ऐसे

ट्रेंडिंग वीडियो